1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 07:19:25 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
ARWAL: अरवल पुलिस ने एसटीएफ की मदद से अवैध हथियार कारोबार का पर्दाफाश किया है। संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरेंज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा (पिता– महेंद्र शर्मा, ग्राम–बिथरा, थाना–मानिकपुर, जिला–अरवल) हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री करता है।
मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने उसे थाने पर लाकर पूछताछ की। तब अरेंज कुमार ने बताया कि वह औरंगाबाद के पौथू थाना क्षेत्र के लत्ता गांव के रहने वाले नागेन्द्र शर्मा के बेटे रविरंजन कुमार को कारतूस देने वाला था। उसने यह भी बताया कि अवैध कारोबार से अर्जित रकम उसके घर के ट्रंक में रखा हुआ है।
डीएसपी कृति कमल ने जानकारी दी कि आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी की गई। जांच में अरेंज कुमार के घर से 5,84,500 रुपये नकद (500 रुपये के 1067 नोट, 200 रुपये के 244 नोट, और 100 रुपये के 22 नोट), एक हॉकी बंदूक का बट और बॉडी, 7.65 मिमी के 99 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक मेमोरी कार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई।
इसके बाद एसटीएफ की मदद से माँझियावाँ मोड़ पर घेराबंदी कर रविरंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री में संलिप्त थे। बरामद नकदी भी इसी गैरकानूनी कारोबार से अर्जित की गई है।इस कार्रवाई से अरवल पुलिस ने अवैध हथियार व्यापार पर बड़ी सफलता हासिल की है और सुरक्षा बलों की तत्परता का परिचय दिया है।