अरवल की नई डीएम अमृषा बैंस ने संभाला पदभार, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने का आश्वासन

अरवल जिले की नई जिलाधिकारी अमृषा बैंस ने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध कार्य संस्कृति अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 11 Dec 2025 06:52:54 PM IST

बिहार

नागरिकों से सीधे संपर्क की अपील - फ़ोटो REPORTER

ARWAL: अमृषा बैंस ने अरवल जिले की नई जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित प्रशासन की नींव है और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


टीमवर्क और विभागीय समन्वय पर जोर

बैठक के दौरान अमृषा बैंस ने अधिकारियों को टीम भावना और आपसी समन्वय को और मजबूत बनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सेवा भाव और निष्ठा के साथ काम करना ही सुचारू और संवेदनशील प्रशासन की पहचान है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनता से जुड़ी शिकायतों का समाधान शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।


पत्रकारों से मुलाकात, विकास योजनाओं पर चर्चा

पदभार ग्रहण करने के बाद नई डीएम ने जिले के पत्रकारों से भी मुलाकात की और सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित किया। पत्रकारों द्वारा विकास कार्यों पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप ही सभी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जनता के हितों की रक्षा करना है और सभी विभागों को इसी सोच के साथ कार्य करना चाहिए।


नागरिकों से सीधे संपर्क की अपील

अमृषा बैंस ने बताया कि जिले का कोई भी नागरिक अपनी समस्या, सुझाव या जानकारी के लिए सीधे जिला पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकता है। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और जनता की सहभागिता ही जिले के समग्र विकास का रास्ता प्रशस्त करती है। नई डीएम के कार्यभार संभालने से जिले में बेहतर प्रशासन और सुशासन को लेकर नई उम्मीदें जाग उठी हैं।