1st Bihar Published by: mritunjay Updated Tue, 30 Sep 2025 02:45:31 PM IST
परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
ARWAL: अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मेहंदिया सोन नहर में मंगलवार को स्नान करने के दौरान एक हृदयविदारक घटना हो गयी। मसूदा गांव निवासी विनोद चौधरी का करीब 12 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया था। इसी बीच तेज बहाव में बहकर वह गहरे पानी में डूब गया और लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मेहंदिया थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष चंदन झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ को भी दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और उन्होंने एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया..
एनडीआरएफ की टीम लगातार नहर में खोजबीन कर रही है, किंतु नहर के तेज बहाव और गहराई के कारण अब तक बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बचाव अभियान में कठिनाई आने के बावजूद प्रयास लगातार जारी है। इधर, बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर मौजूद रहकर बालक की सकुशल बरामदगी की प्रार्थना कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि नहर में स्नान करना बेहद खतरनाक है, खासकर बच्चों और किशोरों के लिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नहर व अन्य खतरनाक जल स्रोतों में स्नान से परहेज करें।इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है। समाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ टीम द्वारा बालक की तलाश जारी है और प्रशासन पूरी सतर्कता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।