अरवल में पुलिस की रेड: जनकपुर धाम रेल लाइट एरिया से 16 सेक्स वर्कर मुक्त, 6 नाबालिग शामिल

अरवल पुलिस ने जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 16 सेक्स वर्कर को मुक्त कराया, जिनमें 6 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। दो महिला संचालक और 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 10:26:51 PM IST

bihar

एक्शन में बिहार पुलिस - फ़ोटो REPORTER

ARWAL: अरवल पुलिस ने जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में बुधवार को बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 सेक्स वर्कर को देह व्यापार से मुक्त कराया, जिनमें 6 नाबालिग लड़कियां शामिल थीं। वहीं, दो महिला संचालक और 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए। सभी नाबालिग पीड़िताओं को बाल कल्याण समिति (CWC) में भेजा गया, जबकि बालिग महिला सेक्स वर्कर को विश्वास संकल्प हमाना पुनर्वास केंद्र में रखा गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को जनकपुर धाम में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हरीश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश अरुण, साइबर थानाध्यक्ष, महिला थाना नीलमणि और एनजीओ टीम के साथ छापेमारी की गई।


पुलिस ने बताया कि रेड लाइट एरिया से कुल 16 महिलाओं को मुक्त कराया गया। इसमें दो महिला संचालक और 6 युवक शामिल हैं। इस मामले में आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों में अमन राज (अरवल सिपाह), प्रिन्स राज (कुशा, जिला औरंगाबाद), अशोक कुमार (कल्याणपुर, औरंगाबाद), शहजाद आलम (प्यारेचक, अरवल), मो. शमीम अंसारी (शाही मोहल्ला) और चमकु पासवान (जनकपुर धाम) शामिल हैं। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।