1st Bihar Published by: mritunjay Updated Mon, 16 Jun 2025 06:37:32 PM IST
22 जून तक स्कूल बंद - फ़ोटो google
ARWAL: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खासकर बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अभी तक बारिश नहीं होने के कारण मौसम काफी गर्म हो गया है। इसे देखते हुए अरवल के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। भीषण गर्मी में बच्चों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर उन्होंने यह आदेश जारी किया है।
अरवल जिले में लगातार बढ़ते तापमान और लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिला दण्डाधिकारी कुमार गौरव (भा.प्र.से.) ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए 17 जून से 22 जून 2025 तक जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल व आँगनवाड़ी केन्द्रों सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि पहले से ही सरकारी विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया था, लेकिन सूचना मिल रही थी कि कई निजी विद्यालय अब भी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह सख्त कदम उठाया है।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी निजी विद्यालय प्रबंधन को उक्त आदेश का सख्ती से पालन करना होगा और किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। यह निर्णय बच्चों को लू व गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। यह आदेश 16 जून 2025 को जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुहर से जारी किया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों एवं विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील की है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।