ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश RWD के 'कार्यपालक अभियंता' होंगे सस्पेंड ! लखीसराय में ठेकेदार- इंजीनियर गठजोड़ का बड़ा खुलासा...जारी कर दिय़ा था फर्जी सर्टिफिकेट, अब खुली पोल

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का चुड़ैल ने किया पीछा, दुल्हन समझने की भूल पड़ी भारी; जानिए... उस रात का डरावना सच!

Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक डरावनी घटना साझा की, जिसमें एक चुड़ैल ने उनका पीछा किया। उन्होंने अपनी सूझबूझ और भगवान के नाम से उस डर को मात दी। जानिए... कैसे हुई ये रहस्यमयी घटना और उनका सामना।

Premanand Maharaj Jee

24-Aug-2025 10:32 AM

By First Bihar

Premanand Maharaj: अक्सर संत प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहते हैं। लोग उन्हें सुनना भी खूब पसंद करते हैं क्योंकि वे जिवन का मार्गदर्शन बहुत ही आसान भाषा में करने है और मुश्किल से मुश्किल सवालों का समाधान आसान कर देते है। साथ ही प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के कई किस्से भी अक्सर सुनाते रहते हैं। 


एक बार प्रेमानंद महाराज ने अपने जिवन के किस्से सुनाते हुए एक अजीबोगरीब कहानी बताए। उन्होंने बताया कि कैसे एक चुड़ैल आधी रात के बाद उनके पीछे पड़ गई थी और कैसे उससे अपना पीछा छुड़ाया। प्रेमानंद महाराज ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार वे डर गए थे। बात तब की है जब वे रात को 2-3 बजे कमंडल लेकर शौच के लिए जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक नई नवेली दुल्हन सामने खड़ी है। 


उस जगह पर जहां महिलाएं शौच के लिए जाती थीं, वहां पुरुष नहीं जाते थे। और जहां पुरुष जाते थे, वहां महिलाएं नहीं जाती थीं। प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनके मन में आया कि यह नई दुल्हन है। शायद इसे इस बारे में पता नहीं है। अगर वह यहां बैठना चाहती है, तो उन्होंने अपनी चाल बढ़ा दी। वे थोड़ा आगे बढ़े तो देखा कि वही दुल्हन आगे खड़ी है। उन्होंने सोचा कि वह इतनी जल्दी उन्हें पार करके आगे नहीं जा सकती। फिर उन्होंने खुद को समझाया कि वह नई बच्ची है, शायद दौड़कर आगे चली गई होगी। प्रेमानंद महाराज ने बताया, "हमारी तरफ देखी और घूंघट निकाली। मामला गड़बड़ है। 


इसका मतलब है कि दुल्हन ने उनकी तरफ देखा और घूंघट निकाला, जिससे उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है। प्रेमानंद महाराज अपनी जगह पर खड़े हो गए, तो वह दुल्हन भी खड़ी हो गई। तब उन्होंने सोचा कि शायद वह यहां शौच करना चाहती है। इसलिए वे वहां से आगे बढ़ गए। वह भी उनके साथ आगे बढ़ने लगी। ऐसे करते-करते गांव बहुत पीछे छूट गया। वह बार-बार आगे-पीछे हो रही थी।


 
 फिर उन्होंने उस महिला से पूछा, "कौन हो तुम?" जवाब में, उसने (चुड़ैल) उनकी तरफ देखकर घूंघट निकाल लिया। तब प्रेमानंद महाराज को लगा कि मामला कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कमंडल का पानी नीचे गिराया और भगवान का नाम जप करते हुए आगे निकल गए। फिर बाद में जब वे लौटकर आए, तो वहां पर कुछ भी नहीं था।


यह अनुभव दर्शाता है कि प्रेमानंद महाराज न केवल आध्यात्मिक ज्ञान के स्रोत हैं, बल्कि अपने जीवन की कहानियों के माध्यम से लोगों को भय और अंधविश्वास से ऊपर उठकर सच्चाई और भक्ति की ओर प्रेरित करते हैं। उनका यह किस्सा न केवल रहस्यपूर्ण है बल्कि यह भी सिखाता है कि आत्मिक शक्ति और विश्वास से किसी भी भयावह परिस्थिति का सामना किया जा सकता है।