ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक

Bihar News: 351 फीट लंबे कांवर के साथ शिवभक्तों का जत्था मुजफ्फरपुर पहुंचा है. सोमवार को बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक होगा. श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

Bihar News

27-Jul-2025 07:41 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar News: श्रावण माह के पावन अवसर पर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार श्रावणी मेले में श्रद्धा और भक्ति की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए शिवभक्तों ने 351 फीट लंबा कांवर लेकर सबका ध्यान खींच लिया।


यह विशेष कांवर यात्रा वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव से प्रारंभ हुई। कांवरियों की 60 सदस्यीय टोली ने पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर करीब 86 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंची।


जैसे ही यह विशालकाय कांवर मुजफ्फरपुर पहुंचा, रास्ते भर श्रद्धालु और आम लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े। कांवर में लगभग 150 लीटर गंगाजल भरा हुआ है, जिसे 60 कांवरिए बारी-बारी से अपने कंधों पर उठाकर ला रहे हैं, जबकि 15 सहयोगी लगातार सहायता में लगे हुए हैं। पूरे रास्ते “बोल बम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।


कांवर यात्रा का नेतृत्व कर रहे महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 300 फीट लंबा कांवर अर्पित किया था, जिसे इस बार बढ़ाकर 351 फीट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबा के प्रति हमारी आस्था ही हमें यह कठिन यात्रा पूरी करने की शक्ति देती है।


कांवरिए सुधीर ने कहा कि वह वर्ष 2019 से लगातार बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं संजीत पासवान ने बताया कि यह यात्रा कठिन अवश्य है, लेकिन बाबा की कृपा से हर कठिनाई पार हो जाती है। श्रावणी सोमवारी के दिन, यानी सोमवार को बाबा गरीबनाथ पर विधिपूर्वक जलाभिषेक किया जाएगा। पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब चुका है और बाबा के जयकारों से गूंज रहा है।