बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
11-Apr-2025 07:32 AM
By First Bihar
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव भक्ति, शक्ति और साहस का पावन पर्व है, जो हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस बार 12 अप्रैल 2025, शनिवार को बजरंगबली का जन्मदिन मनाया जाएगा। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, जो अपने भक्तों की हर मुश्किल को पल में दूर कर देते हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर अंजनी पुत्र के दर्शन का मन बना रहे हैं, तो भारत के ये 5 मशहूर मंदिर आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।
लेटे हुए हनुमान मंदिर, प्रयागराज
प्रयागराज का यह मंदिर अनोखा है, क्योंकि यहाँ हनुमान जी की 20 फीट लंबी प्रतिमा लेटी हुई अवस्था में है। ऐसा मंदिर पूरे भारत में कहीं और नहीं है। मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य तभी मिलता है, जब आप यहाँ बजरंगबली के दर्शन करते हैं। भक्तों का कहना है कि यहाँ आकर मन की हर मुराद पूरी होती है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और माहौल भक्ति से सराबोर हो जाता है।
हनुमानगढ़ी, अयोध्या
अयोध्या, भगवान राम की नगरी में बसा हनुमानगढ़ी मंदिर दुनियाभर में मशहूर है। कहा जाता है कि रामलला के दर्शन से पहले यहाँ हनुमान जी को मनाना जरूरी है। मंदिर में हनुमान जी की दक्षिणमुखी मूर्ति स्थापित है। यहाँ लाल चोला चढ़ाने की परंपरा है, जिससे बीमारियों और मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। जन्मोत्सव पर यहाँ का नजारा देखते ही बनता है, जब भक्त हनुमान चालीसा की गूंज के बीच आशीर्वाद माँगते हैं।
मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान
राजस्थान के दौसा जिले में दो पहाड़ियों के बीच बसा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर करीब 1000 साल पुराना है। खास बात यह कि यहाँ हनुमान जी की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी। यह मंदिर चमत्कारों के लिए जाना जाता है। यहाँ आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। देशभर से लोग कष्ट निवारण के लिए यहाँ पहुँचते हैं। जन्मोत्सव पर यहाँ का माहौल भक्ति और विश्वास से भर जाता है।
सालासर बालाजी, राजस्थान
चूरू जिले में स्थित सालासर हनुमान मंदिर भी बजरंगबली की महिमा का बड़ा केंद्र है। यहाँ नारियल चढ़ाने की परंपरा है, जिसे बाद में खेत में गाड़ दिया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। हनुमान जयंती पर यहाँ भक्तों का मेला लगता है और दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर की शक्ति और आस्था की कहानियाँ हर किसी को हैरान कर देती हैं।
पंचमुखी हनुमान मंदिर, रामेश्वरम
तमिलनाडु के कुम्बकोनम में स्थित यह मंदिर अपनी पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के लिए मशहूर है। पाँच मुखों वाली यह मूर्ति शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है। यहाँ दर्शन करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। रामेश्वरम की पवित्र धरती पर बसा यह मंदिर दक्षिण भारत में हनुमान भक्ति का बड़ा केंद्र है। जन्मोत्सव पर यहाँ का दृश्य अद्भुत होता है।