ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला आया सामने, मुजफ्फरपुर के इस इलाके में बिजली का अता -पता नहीं और स्कूल में लगा दिया सबमर्सिबल; हेडमास्टर को भी ऑफर किए पैसे Bihar Assembly Election 2025: बिहार BJP की एक और बड़ी प्लानिंग, नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों की लगी विशेष ड्यूटी..मोदी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री भी आ रहे पटना Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा - -महागठबंधन की सरकार बनते ही मैं बनूंगा डिप्टी CM liquor ban in bihar : वाह रे शराबबंदी... मुर्दों के घर को भी नहीं छोड़ रहे शराब माफिया, कब्र के अंदर बोरियों में मिली खेप; पुलिस भी हैरान BIHAR NEWS : शराब माफिया और पुलिस के बीच हुई जमकर धक्का-मुक्की, आरोपी हुआ फरार BIHAR NEWS : शर्मसार हुई मां की ममता ! बिहार में सड़क किनारे कपड़े से लिपटा नवजात का शव बरामद Bihar News: हुजूर ये कैसी शराबबंदी ? माफिया और उत्पाद पुलिस के गठजोड़ से त्राहिमाम! एक्साइज कोर्ट ने DM को लिखा पत्र,अधीक्षक के संरक्षण में चल रहा धंधा.... Bihar Politics :'हमलोगों के रहते कैसे कोई बना लेगा सरकार ...', बोले लालू यादव ... दिल्ली चुनाव का बिहार में नहीं पड़ेगा कोई असर Success Story : गरीबी को ठेंगा दिखाकर दो बहनों ने क्रैक किया UPSC, जानिए कैसे छोटे से गांव के किसान की दो बेटियां बनीं IAS और IPS Passport Verification : बिहार में बदला पासपोर्ट वेरिफिकेशन का नियम, सभी थानों में पहुंचा नया ऑर्डर

Dwijpriya Sankashti Chaturthi: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कब, भगवान गणेश की पूजा का महत्व और भोग

सनातन धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनकी पूजा अनिवार्य मानी जाती है। हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश जी की उपासना का विशेष महत्व होता है।

Dwijpriya Sankashti Chaturthi

13-Feb-2025 07:40 AM

Dwijpriya Sankashti Chaturthi: सनातन धर्म में भगवान गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना से होती है। ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की कृपा से सभी कार्य सफल होते हैं और जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं। हर महीने चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की उपासना का विशेष महत्व होता है।


द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का महत्व

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से मनचाहे करियर की प्राप्ति होती है और साधक को गणेश जी का आशीर्वाद मिलता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा करने और उन्हें प्रिय भोग अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।


द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 2025: डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 15 फरवरी 2025 को रात 11:52 बजे होगा और यह तिथि 17 फरवरी 2025 को रात 2:15 बजे समाप्त होगी। द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत और पूजा 16 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान करके पूजा का विशेष आयोजन किया जाएगा।


गणेश जी को प्रिय भोग

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

मोदक: गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय हैं। पूजा थाली में मोदक शामिल करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

लड्डू: गणपति बप्पा को लड्डू का भोग भी बहुत प्रिय है। मान्यता है कि इससे भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और परिवार में शांति बनी रहती है।

नारियल: पूजा में नारियल का भोग लगाने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।

फल, दूध, दही: पूजा में ताजे फल, दूध और दही का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है।


पूजा का तरीका

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन प्रातः काल स्नान के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करें। उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाकर विधिपूर्वक उनकी पूजा करें। गणेश जी के मंत्रों का जप करें और जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।


गणेश मंत्र

ॐ गण गणपतये नमः।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और सफलता का वास होता है।