AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल PM Modi Bihar Visit: CM नीतीश ने सिमरिया में मोदी से कर दीबड़ी मांग, PM ने पलक झकपते किया पूरा; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Education: बिहार के इस जिले में टीचरों ने किया बड़ा खेल, अब चली जाएगी नौकरी PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा
22-Aug-2025 08:55 AM
By First Bihar
PM MODI : बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिओं का अंतिम दिन आ रहा है। वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी नई समीकरण तैयार करने में लग गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने इस बार मगध को लेकर ख़ास प्लान तैयार किया है। पहले तो यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता था,लेकिन धीरे-धीरे समीकरण बदले और फिर सब बदलता हुआ नजर आया। लेकिन, अब नई रणनीति से खोई जमीन को वापस लाने में लग गई है।
पीएम आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गया के साथ ही पटना और बेगूसराय जिलों का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी गया के मगध विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले मगध को दुरुस्त करने का दांव चलेंगे तो मुंगेर प्रमंडल में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देते नजर आएंगे।
वहीं, सबसे अहम चीज़ यह है कि पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। वह लगातार पीएम मोदी पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ मगध का इलाका भाजपा का कमजोर दुर्ग माना जाता रहा है पिछले कुछ चुनाव से, ऐसे में वह यहां किस तरह इस समस्या को टेकल करते हैं।इसकी समीकरण तैयार हो गई है।
भाजपा ने मगध के इलाके में अपनी सियासी जड़ें जमाने के लिए जीतनराम मांझी से लेकर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी से हाथ मिला रखा है। ऐसे में पीएम मोदी बोध गया से विकास की सौगात देंगे। जिससे एक बात साफ है कि पीएम मोदी के गया दौरे का सियासी असर मगध से लेकर मुंगेर प्रमंडल तक पर पड़ेगा और इन दोनों प्रमंडलों को मिलाकर कुल 48 विधानसभा सीटें हैं।
आपको बताते चलें कि, पिछले चुनाव में मगध बेल्ट में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया था। मगध और मुंगेर की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया था। लिहाजा महागठबंधन मगध बेल्ट पर अपनी सियासी पकड़ बनाए रखने की कवायद में है तो बीजेपी सेंधमारी की जद्दोजहद में जुटी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी की जनसभा गया में रखी गई है, जहां विकास की सौगात देकर मगध क्षेत्र में बीजेपी के लिए सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगे।
गौरतलब हो कि,बिहार का मगध का इलाका सियासी तौर पर काफी अहम माना जाता है, यहां पर कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं। 2020 में इन 26 सीटों में से 20 सीट पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही आईं थीं। गया जिले में 10 में से 5 सीट महागठबंधन के खाते में आई थी। नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में भी महागठबंधन का पलड़ा भारी रहा था।
इधर, यदि बात बेगुसराय की करें तो पहले यह इलाका वाम दलों का था लेकिन अब यहां समीकरण बदल गए हैं और यह पूरा इलाका भाजपा का मजबूत किला बन चुका है। लिहाजा यहां थोड़ी कम मेहनत जुबानी तौर पर करके भी अच्छा रिजल्ट लिया जा सकता है।