सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट
10-Oct-2025 08:17 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: तेजस्वी के ऑपरेशन भूमिहार से जेडीयू में खलबली मच गयी है. बेचैन जेडीयू ने आनन फानन में उसी नेता को पार्टी में शामिल कराने का फैसला लिया है, जिसे कुछ दिनों पहले पार्टी में एंट्री कराने पर रोक लगा दिया है. शनिवार को जेडीयू के तमाम दिग्गज खुद मौजूद रहकर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरूण कुमार को पार्टी में शामिल करायेंगे.
जेडीयू में कल पूर्व सांसद अरूण कुमार को शामिल कराया जा रहा है. जेडीयू की बेचैनी का आलम ये है कि अरूण कुमार को पार्टी में शामिल कराने के लिए नीतीश कुमार को छोड़ कर पार्टी के सारे बड़े नेता मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, नीतीश के सबसे करीबी मंत्री विजय चौधरी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा खुद मौजूद रहकर अरूण कुमार और उनके बेटे को पार्टी में शामिल करायेंगे.
पहले पार्टी में एंट्री पर रोक लगा दी थी
करीब दो महीने पहले की बात है जब पूर्व सांसद अरूण कुमार के जेडीयू में शामिल होने का ऐलान कर दिया था. 4 सितंबर 2025 को अरूण कुमार को जेडीयू में शामिल होना था. लेकिन ऐन वक्त पर अरूण कुमार को पार्टी में एंट्री देने से मना कर दिया गया था. उनके मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया था. चर्चा थी कि ललन सिंह की नाराजगी के कारण अरूण कुमार को पार्टी में शामिल कराने से मना कर दिया गया था.
अब अरूण कुमार क्यों हो गये जरूरी
दरअसल ये तेजस्वी यादव के ऑपरेशन भूमिहार का असर है. तेजस्वी यादव ने आज अपनी पार्टी में मगध क्षेत्र में भूमिहारों के सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले जगदीश शर्मा के बेटे राहुल कुमार को पार्टी में शामिल करा लिया था. तेजस्वी ने भाकपा(माले) पर प्रेशर बनाकर माले की सीटिंग सीट घोसी को अपने पास ले लिया था. राहुल शर्मा इस चुनाव में घोसी से आरजेडी के उम्मीदवार होंगे.
जेडीयू में फैली बेचैनी
जगदीश शर्मा और राहुल कुमार के पाला बदलने के बाद जेडीयू में भारी बेचैनी फैली. पार्टी के पास मगध क्षेत्र में जगदीश शर्मा की टक्कर का कोई भूमिहार नेता है ही नहीं. ऐसे में आनन फानन में अरूण कुमार को बुलाने का फैसला लिया गया. अरूण कुमार जहानाबाद से सांसद रह चुके हैं और उनकी भी मगध क्षेत्र में पकड़ रही है.
जेडीयू को लग रहा है कि अरूण कुमार को बुलाकर वह भूमिहार वोट बैंक में सेंधमारी को रोक लेगी. चर्चा ये भी है कि अरूण कुमार के बेटे को जेडीयू घोसी विधानसभा क्षेत्र से राहुल कुमार के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है. अरूण कुमार अपने बेटे के सेटलमेंट के लिए जेडीयू में जाने को बेचैन थे.