ब्रेकिंग न्यूज़

तेरा दूसरा पैर तोड़ते हुए वीडियो बनाऊंगा: दिव्यांग व्यक्ति से यूट्यूबर ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO VIRAL एक विवाह ऐसा भी: 28 साल की पिंकी ने रचाई कान्हा से शादी, कृष्ण भक्ति का अद्भूत उदाहरण नशा जो ना कराये: मधुबनी में दो नशेड़ियों के बीच जमकर मारपीट, चाकू के हमले से हालत गंभीर विशाल धार्मिक केंद्र बनेगा पटना का ये इलाका: भव्य बालाजी मंदिर का निर्माण होगा, तिरूपति मंदिर ट्रस्ट को राज्य सरकार ने दी जमीन KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे पटना पुस्तक मेला: 15 करोड़ की ग्रंथ का अनावरण, 3 घंटे 24 मिनट में लेखक ने लिख डाले 408 पन्ने Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar Crime News: बिहार में पोते ने ले ली दादा की जान, खेत में काम करने के दौरान धारदार हथियार मौत के घाट उतारा दरभंगा: कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने-सामने, छात्रों ने किया विरोध

बांका में आज एक मंच पर दिखेंगे हेमंत और तेजस्वी, ढाका मोड़ पर लगने वाले चैत नवरात्र मेले में करेंगे शिरकत

ऐसा मौका पहली बार आया है जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री एक साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।

BIHAR POLITICS

08-Apr-2025 02:27 PM

By First Bihar

BANKA: बांका जिले ढाका मोड़ स्थित चैत नवरात्र मेले में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इस बार का ऐतिहासिक चैती मेला कई मायने में विशेष होने जा रहा है। झारखंड के सीएम और बिहार के नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 


पहली बार ऐसा मौका आया है जब किसी मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री एक साथ किसी धार्मिक आयोजन पर उपस्थित होंगे। एकादशी के दिन आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी सिनेमा और संगीत के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री डिंपल सिंह, सिंगर टूनटून यादव व अनुपमा यादव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 


एकादशी के दिन पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न राज्यों से पहलवान शिरकत करेंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे हैं। यह प्रतियोगिता इस मेले की अलग पहचान बन चुकी है, जो हर वर्ष लोगों की खास रुचि का केंद्र होती है। ढाकामोड़ की चैत्री दुर्गा पूजा का इतिहास तो पुराना है, लेकिन इसकी लोकप्रियता और भव्यता को नया आयाम पिछले सत्रह वर्षों में मिला है। 


मंत्री संजय प्रसाद यादव की अगुवाई में पूजा आयोजन की निरंतरता और सांस्कृतिक समागम ने इस मेले को जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर भी पहचान दिलाई है। मेले की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होती है, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और युवतियां भाग लेती हैं। यह शोभायात्रा मंदार से प्रारंभ होकर लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ढाकामोड़ पहुंचती है। यह आयोजन आस्था, परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है।


मेले में मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की जाती है। हर वर्ष की भांति इस बार भी झूला, सर्कस और जादूगर का कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला क्षेत्र में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ-साथ यातायात नियंत्रण और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है।