ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस ने गठबंधन कमेटियों के प्रमुख नेताओं की घोषणा, मैनिफेस्टो और प्रचार कमेटी में नए नाम

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नेताओं का चयन कर लिया है.

Bihar Politics

27-Apr-2025 07:58 AM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नेताओं का चयन कर एक सूची भेजी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को ये नामों की सूची इंडिया गठबंधन बिहार के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को भेजी। इसके अलावा, सूची की एक प्रति कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को भी भेजी गई है।


इस कदम से पार्टी का उद्देश्य गठबंधन को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए एक समन्वित रणनीति तैयार करना है। इससे पहले, बिहार में पार्टी ने गठबंधन के अंदर सहयोग बढ़ाने के लिए कई बैठकें की थीं।


गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नियुक्त किए गए नेता

मैनिफेस्टो कमेटी- कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा

कैपेन कमेटी (प्रचार कमेटी)- अमिताभ दूबे, करुणा सागर, शिवजतन ठाकुर, अली अनवर अंसारी, जगदीश प्रसाद, पंकज शहताभ, मनजीत आनंद साहू

मीडिया कमेटी- मो. जावेद, मनोज राम, समीर कुमार सिंह, प्रवीण कुशवाहा, कैसर अली

सोशल मीडिया कमेटी- अभय दूबे, राजेश राठौड़

सोशल मीडिया कमेटी- मनु जैन, प्रणव व सौरभ कुमार


कांग्रेस की तरफ से गठबंधन के प्रचार और प्रचार-प्रसार कार्य में अब से एक सशक्त और सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। साथ ही इन कमेटियों का उद्देश्य गठबंधन के प्रमुख मुद्दों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है। गठबंधन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी के रणनीतिक कार्यों में गति आएगी, और आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।


कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपने चुनाव प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है और नेताओं की यह नई नियुक्ति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी के अंदर और बाहर, यह फैसले उम्मीदें बढ़ाने वाले हैं, विशेष रूप से बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि ये समितियां गठबंधन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और पार्टी को चुनावी सफलता की ओर मार्गदर्शन करेंगी। 


पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इन कमेटियों के गठन से चुनावी रणनीति को और भी सशक्त किया जाएगा और गठबंधन के नेताओं के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होगा।