Ram Navami 2025: राम नवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, गोल इंस्टिट्यूट के फाउंडर एवं एमडी बिपिन सिंह ने किया नेतृत्व Raxaul-Howrah train: बिहार के इस जिले के लोगों को मिला तेज़ और आरामदायक सफर का तोहफा Bihar Politics: बाबा केवल महाराज स्थान पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद नवरात्र का व्रत खोलने मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंचे परिवार के साथ हुआ कांड, वेज खाने में मिली हड्डियां, हो गया बवाल Instagram love story : राजस्थान की नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, 1476 किमी सफर तय कर पहुंची जमुई Pamban Bridge: ‘पंबन ब्रिज’ केवल एक पुल नहीं, जानिए.. साहस और धैर्य की पूरी कहानी hyundai nexo hydrogen : हुंडई ने लॉन्च की Hydrogen Electric SUV, एक बार चार्ज कर चले 700 Km! Anant Ambani vantara : 3000 एकड़ में फैला है जानवरों का स्वर्ग... जानिए क्या है इसकी खासियत! Bihar Crime News: राम नवमी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में की तोड़फोड़; कब्र के चादरों को जलाया Bihar Weather Update: छतरी फिर से निकाल लीजिए! बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, राज्य के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
05-Apr-2025 03:11 PM
Bihar Politics: 6 अप्रैल को पटना में भाजपा के पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से भाजपा स्थापना दिवस मनाया जाने वाला है, इस मौके पर भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जैसे कोई महोत्सव हो. केवल यही नहीं इस दिन पार्टी मुख्यालय पर एक शानदार प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें पार्टी के इतिहास और इसके संघर्षों को दिखलाया जाएगा.
इस शुभ अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहेंगे और उन्हीं के हाथों भाजपा का पार्टी ध्वज भी फहराया जाएगा. इस आने वाले महोत्सव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है और इसके तमाम कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता एवं नेतागण तो होंगे ही पर कई विशेष अतिथिगण भी इस मौके पर शिरकत करते दिखेंगे.
बताते चलें कि भाजपा पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, 6 अप्रैल 2025 को इसके 45 वर्ष पूरे होने पर कुल 45 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं, जिसे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों में वितरित किया जाएगा. साथ ही पार्टी कार्यालय पर अन्य लजीज मिठाइयों के वितरण की भी व्यवस्था की गई है.
इसके अलावे बूथ से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक धूम-धाम से इस स्थापना दिवस को मनाया जाने वाला है, हर जगह बस भाजपा के ध्वज और पताके ही देखने को मिलेंगे. ये बात और है कि पटना में स्थित पार्टी मुख्यालय में इस उत्सव को थोड़े विशेष अंदाज में मनाया जाएगा और यहाँ कई दिग्गज हस्तियाँ इस मौके पर मौजूद रहेंगी. मगर आपको बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके को लेकर पहले से कमर कस रखा है और वे भी इस स्थापना दिवस को मनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
एक समय था कि इस पार्टी का अन्य पार्टियों के नेता मजाक उड़ाया करते थे, उन्हें इस बात का पूर्ण विश्वास था कि इस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और जल्द ही ये गायब हो जाएंगे. मगर जरा आज की स्थिति देखिए.. आज भाजपा के सामने दूसरी कोई पार्टी है ही नहीं. कोई भी पार्टी इसके कद के सामने आज बौनी नजर आती है. और तो और इस पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कई पार्टियों को एक साथ आना पड़ता है, पर अफ़सोस कि वे फिर भी बार-बार मुंह की खाते हैं.