ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही हंगामा, कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर पर टिकट बेचने के लगाए आरोप Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही हंगामा, कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर पर टिकट बेचने के लगाए आरोप BIHAR ELCTION : क्या अकेले विधानसभा चुनाव के मैदान में होंगे तेजस्वी यादव ? सीट बंटवारे पर कहा -हमारा आज -कल में हो जाएगा Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, स्टेट लेबल के नेता ने LJP (R) को कहा गुड बॉय Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, स्टेट लेबल के नेता ने LJP (R) को कहा गुड बॉय UGC NET Exam Date: इस दिन होगी UGC NET परीक्षा, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल Bihar News: दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए बगावती तेवर, मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी का किया विरोध Bihar News: दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए बगावती तेवर, मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी का किया विरोध

Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी

Bihar Election 2025: पवन सिंह से विवाद के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

Bihar Election 2025

13-Oct-2025 12:40 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025: भोजपुरी अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह से चल रहे विवाद के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।


कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि ज्योति सिंह को वहां से टिकट नहीं मिला, इसलिए उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है।


इससे पहले, उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि वे राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेताओं से भी मिली थीं। वहां भी सीट को लेकर चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया।


बता दें कि अगस्त 2025 में ज्योति सिंह ने तीन विधानसभा क्षेत्रों काराकाट, नबीनगर और डिहरी में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी। इनमें काराकाट एक राजपूत बहुल इलाका है और यही उनकी मुख्य चुनावी सीट रहेगी। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा।


प्रशांत किशोर से हुई मुलाकात के बाद, ज्योति सिंह ने कहा था कि वे अपने ‘भाई’ के पास न्याय मांगने गई थीं। उन्होंने पति पवन सिंह से हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि जो उनके साथ हुआ, वह किसी भी महिला के साथ न हो।


हालांकि, प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया था कि उनकी और ज्योति सिंह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यदि किसी ने ज्योति सिंह को धमकाया या दबाव डाला, तो वे उनकी मदद जरूर करेंगे। लेकिन, टिकट या चुनाव से जुड़ी कोई बातचीत नहीं हुई थी।