ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5,353 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुकंपा के आधार पर चयनित 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में सीएम ने नियुक्ति को सेवा का अवसर बताते हुए ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया।

Bihar Politics

19-Aug-2025 01:08 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को संवाद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अनुकंपा के आधार पर चयनित 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन नियुक्तियों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 4,835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी शामिल हैं।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।


उन्होंने कहा कि यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। आप सभी से अपेक्षा है कि ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने एक विशेष अंदाज में अभ्यर्थियों से मुस्कुराकर नियुक्ति पत्र लेने का आग्रह किया, जिससे पूरे कार्यक्रम का माहौल भावुक और खुशनुमा बन गया।


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर इसे कैबिनेट में पास कराकर प्रक्रिया को गति दी गई। उन्होंने कहा कि यह राज्यव्यापी प्रक्रिया का हिस्सा है और जल्द ही जिलास्तर पर भी अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।


शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार भर के जरूरतमंद परिवारों को यह नियुक्ति एक नई उम्मीद दे रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि उन परिवारों को संबल भी देगा जो कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं।