Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"
11-Jan-2025 07:51 PM
By First Bihar
Bihar News: शनिवार को पटना के मौर्या कालोनी स्थित पटेल परिणय मंगलम में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीते 05 जनवरी को हुए बिहार प्रदेश के कुर्मी समाज के विभिन्न संगठनों को सांगठनिक एवं सामाजिक एकता हेतु सामूहिक रुप से कार्य करने के लिए रखे गए। बैठक में कृष्ण कुमार मंटू पटेल, अध्यक्ष पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट सह विधायक अमनौर को सामाजिक एवं सांगठनिक एकता की दिशा में भविष्य में प्रस्तावित कार्यकमों की रुप-रेखा तैयार करने हेतु संयोजक की जिम्मेवारी दी गई थी। इस क्रम में तय किए गए कार्यक्रम की रुप रेखा को साझा करना है।
प्रेस वार्ता में प्रो. निखलेख कुमार सिंह, (पटना) वीरेन्द्र राय पटेल, (पूर्वी चम्पारण) प्रो० जितेन्द्र पटेल (नालंदा), गजेन्द्र सिंह जी उपेन्द्र नारायण सिंह (पटना), अभय पटेल (पटना), चन्दन पटेल, (पटना), गोपाल सिंह पटेल मुखिया (दाउदनगर, औरंगाबाद) पिन्टु सिंह पटेल पुर्व मुखिया (छपरा), संजय सिंह पटेल (छपरा), केश्वर पटेल परसागढ (छपरा), रमेश पटेल (मोतीहारी), धनजी पटेल वार्ड पाषर्द (कोआथ रोहतास), राजीव सिंह पटेल (पटना) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
प्रेस को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने बताया कि विगत 05 जनवरी की बैठक में मुझे इस दिशा में कार्य करने के लिए सभी गणमान्यों द्वारा संयोजक की जिम्मेवारी दी गई थी, सभी का आभार व्यक्त करते हुए मैने बताया था की सभी गणमान्यों के द्वारा तय की गई जिम्मेवारी एवं दिशा में आगे के प्रस्तावित कार्यक्रम के विषय में सूचित किया जाएगा। इसी कम में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 19 फरवरी 2025 को मिलर हाई स्कूल मैदान, पटना में 11 बजे से कुर्मी एकता रैली का आयोजन सभी संगठनो द्वारा सामूहिक रुप से किया जा रहा है।
जैसा कि पूर्व में भी मैने हमेशा कहा है कि हमारे सभी संगठनों के कार्य अतिमहत्वपूर्ण एवं सामाजिक हित के है। जिसके लिए एक संगठन विशेष ही प्रयासरत है, फलत एकता और मजबूती के आभाव में उक्त कार्यों में सफल नहीं हो पा रहा जिससे हमारी सामाजिक क्षति हो रही है अगर उक्त कार्यों की जबाबदेही हम सभी सामाजिक एवं सांगठनिक रुप से ले लें तो उक्त कार्यों को सफल होने से कोई रोक नही सकता है। वैसे ही यह आयोजन भी सामाजिक एवं सागठनिक रुप से महत्वपूर्ण एवं समस्त कुर्मी समाज का है।
कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने समस्त कुर्मी समाज से अपने गौरवशाली अतीत को उचित सम्मान दिलाने एवं उज्जवल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु उक्त कार्यक्रम में सामूहिक रुप से भाग लेकर एकता एवं अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कृष्ण कुमार मंटू पटेल के द्वारा सामाजिक एवं सांगठनिक एकता हेतु जो पहल की गई है उसके लिए सभी साथियो ने उनका आभार प्रकट किया।