RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
04-Apr-2025 07:39 PM
By First Bihar
PATNA: Waqf Amendment Bill 2025: संसद से पारित हुए वक्फ संशोधित विधेयक 2025 के खिलाफ जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पार्टी के कई नेताओं के इस्तीफे की खबरें आयी हैं. हालांकि इस्तीफा देने वालों में से कोई कद्दावर मुस्लिम चेहरा नहीं है. अब इन सबके बीच एक औऱ बड़ी खबर आयी है. जेडीयू के सारे बड़े मुस्लिम नेता गोलबंद हो गये हैं. वे शनिवार को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं.
बता दें कि JDU ने संसद में वक्फ संशोधन बिल पर मोदी सरकार का समर्थन किया है. इसके बाद से नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान की खबरें आ रही हैं. वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के स्टैंड के खिलाफ 7 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.
जेडीयू से इस्तीफे का ऐलान करने वालों में पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एम. राजू नैयर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक, बेतिया जिला के उपाध्यक्ष नदीम अख्तर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सिएन मो. तबरेज सिद्दीकी अली, भोजपुर से पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और खुद को मोतिहारी के ढाका विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी बताने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी शामिल हैं. इसके अलावा नवादा जिला जेडीयू के सचिव मोहम्मद फिरोज खान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
अब जेडीयू के तमाम मुस्लिम दिग्गज मैदान में
वस्तुस्थिति ये है कि वक्फ बिल पर जेडीयू के किसी कद्दावर नेता ने पार्टी नहीं छोड़ी है. ज्यादातर उन्हीं लोगों के इस्तीफे की खबर आयी है, जिनका कोई वजूद नहीं है और ना ही वे पार्टी के किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं हैं. लेकिन अब जेडीयू के कद्दावर मुस्लिम नेता गोलबंद हुए हैं. पार्टी के तमाम बड़े मुस्लिम नेताओं ने शनिवार को मीडिया के सामने आने का ऐलान किया है.
जेडीयू नेताओं की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू के तीन एमएलसी गुलाम गौस, अफाक अहमद खान और खालिद अनवर के साथ साथ पूर्व सांसद अशफाक करीम, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सलीम परवेज, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इरशादुल्लाह, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी इकबाल हैदर, पूर्व नेता मास्टर मुजाहिद आलम, अब्दुल कय्यूम अंसारी समेत कई और नेता शनिवार को एक साथ मीडिया के सामने आयेंगे.
जेडीयू के स्टैंड का करेंगे समर्थन
जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये तमाम नेता शनिवार को मीडिया के सामने आकर वक्फ बिल पर पार्टी के स्टैंड का खुल कर समर्थन करेंगे. इन तमाम नेताओं से पार्टी के बड़े नेताओं ने बात की है. उन्हें मीडिया के सामने आकर पार्टी का स्टैंड रखने को कहा है. इसके बाद बड़े मुस्लिम नेता सामने आ रहे हैं.