ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident in bihar : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर एग्जाम देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

Bihar Politics : लंबे समय के बाद RJD ऑफिस पहुंचे लालू यादव, सुबह से करीबी के घर चल रही ED की रेड

Bihar Politics : काफी लंबे समय के बाद राजद सुप्रीमों लालू यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके सबसे ख़ास लोगों में से एक आलोक मेहता....

Bihar Politics

10-Jan-2025 02:34 PM

Bihar Politics : बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम होता हुआ नजर आ रहा है। इसकी वजह यह है की काफी लंबे समय के बाद राजद सुप्रीमों लालू यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके सबसे ख़ास लोगों में से एक आलोक मेहता के घर सुबह से ही ED की रेड चल रही है और उन्हें लगातार केंद्रीय एजेंसी के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। 


दरअसल,  राजद की तरफ से उसके राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए तारीख मुकर्रर कर दिया गया है।  यह मीटिंग पटना में होगी और पांच साल में यह दूसरा मौका होगा, जब इस मीटिंग को पटना में आयोजित किया जा रहा है। इस मीटिंग में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है और ऐसे में इस मीटिंग से ठीक कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमों लालू यादव खुद पार्टी दफ्तर आए हैं। नए साल का यह पहला मौका है जब लालू इस तरह से खुलकर पार्टी के नेताओं के पास आए हैं। 


जानकारी हो कि, लालू यादव के पार्टी दफ्तर आए हुए काफी लंबा अर्सा हो गया था। बीच-बीच में कई दफे यह चर्चा हुई थी कि लालू यादव पार्टी दफ्तर आएंगे लेकिन अपनी बिमारी कि वजह से लालू यादव नहीं आ रहे थे और ऐसे में जब कुछ दिन बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होनी है तो उससे पहले लालू का अचनाक से पार्टी दफ्तर आना एक बड़ा संदेश हो सकता है। दबे जुबान से चर्चा यह भी है कि इस बार कि बैठक में लालू अहम फैसला लेंगे और ऐसा हो सकता है कि पार्टी कि जवाबदेही तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप देंगे। 


इधर, दूसरी तरफ से आज सुबह से लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय कि यह कार्रवाई वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ो के लेनदेन प्रकरण में की गई है। आलोक मेहता राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं में एक हैं, उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का खास भी बताया जाता है। आलोक मेहता बिहार सरकार में मंत्री रहने के साथ ही समस्तीपुर से सांसद भी रह चुके हैं।