बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, आभूषण दुकान में काम करने वाले युवक को मारी गोली बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा
18-Jan-2020 09:06 AM
PATNA : घरवालों ने बेटे की शादी तय कर दी तो बेटे ने अपनी ही मौत का ड्रामा रचकर फोटो वायरल कर दी. बेटे की डेड बॉडी का फोटो देखते ही घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में लोग पुलिस के पास पहुंच गए.
मामला फतुहा के शाहजहांपुर थाना इलाके के नूरीचक की है. पुलिस महकमें में भी डेड बॉडी की फोटो देखकर हड़कंप मच गया, लेकिन गौर से देखने के बाद फतुहा पुलिस को शक हुआ और चार घंटे के अंदर ही पूरे ड्रामे का पर्दाफास करते हुए लड़के को बरामद कर लिया. पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है. सूरज ने बताया कि वह अभी पढ़ाई करना चाहता है पर घरवाले उसकी शादी करा रहे हैं, जिससे बचने के लिए उसने अपनी मौत का ड्रामा किया.
बताया जाता है कि नूरीचक का रहने वाला सूरज फतुहा में किराये पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी और 2 मार्च को उसकी बारात थी. लेकिन गुरुवार को ही वह घर से गायब हो गया और सबलपुर चला गया.
रात में बह अपने दोस्त की मदद से अपनी हत्या का ड्रामा किया और फोटो वायरल करवा दिया. उसने जमीन पर लेटकर एक फोटो क्लिक कराई, जिसमें वह माथे पर गाढ़ा लाल रंग गिरा लिया. फोटो देखने से यह लग रहा था कि किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है.
PATNA : घरवालों ने बेटे की शादी तय कर दी तो बेटे ने अपनी ही मौत का ड्रामा रचकर फोटो वायरल कर दी. बेटे की डेड बॉडी का फोटो देखते ही घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में लोग पुलिस के पास पहुंच गए.
मामला फतुहा के शाहजहांपुर थाना इलाके के नूरीचक की है. पुलिस महकमें में भी डेड बॉडी की फोटो देखकर हड़कंप मच गया, लेकिन गौर से देखने के बाद फतुहा पुलिस को शक हुआ और चार घंटे के अंदर ही पूरे ड्रामे का पर्दाफास करते हुए लड़के को बरामद कर लिया. पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है. सूरज ने बताया कि वह अभी पढ़ाई करना चाहता है पर घरवाले उसकी शादी करा रहे हैं, जिससे बचने के लिए उसने अपनी मौत का ड्रामा किया.
बताया जाता है कि नूरीचक का रहने वाला सूरज फतुहा में किराये पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी और 2 मार्च को उसकी बारात थी. लेकिन गुरुवार को ही वह घर से गायब हो गया और सबलपुर चला गया.
रात में बह अपने दोस्त की मदद से अपनी हत्या का ड्रामा किया और फोटो वायरल करवा दिया. उसने जमीन पर लेटकर एक फोटो क्लिक कराई, जिसमें वह माथे पर गाढ़ा लाल रंग गिरा लिया. फोटो देखने से यह लग रहा था कि किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है.