BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
02-Apr-2020 09:44 PM
DELHI : दिल्ली में कुछ दिनों पहले हुए दंगों का मास्टरमाइंड युवा RJD का प्रदेश अध्यक्ष निकला. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवा RJD का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मीरान हैदर जामिया यूनिवर्सिटी से PhD कर रहा है.
गिरफ्तार हुआ मीरान हैदर
दिल्ली पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक मीरान दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में तकरीबन एक महीने पहले भडकाये गये दंगों में मीरान हैदर ने साजिश रची थी. पुलिस को मीरान को लेकर काफी जानकारी मिली थी, जिसकी छानबीन की जा रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार की सुबह उसे पूछताछ के लिए लोदी कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर में बुलाया था. पूछताछ में मीरान हैदर ने कई राज उगले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
35 साल का मीरान जामिया का छात्र है
35 साल का मीरान हैदर जामिया का छात्र है. मीरान हैदर जामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है. जामिया में CAA के खिलाफ हुए आंदोलन की रूपरेखा रचने वालों में मीरान हैदर भी शामिल था. पुलिस की मानें तो मीरान हैदर दिल्ली दंगो के मास्टर माइंड में शामिल थे. उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिल चुके हैं. हालांकि पुलिस ने सबूतों को फिलहाल उजागर करने से इंकार कर दिया है.
पार्टी बोली-समाजसेवी है मीरान हैदर
उधर आरजेडी ने अपने यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष को समाजसेवी करार दिया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि मीरान हैदर कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों की सेवा कर रहा था. लेकिन दिल्ली पुलिस को उपर से आदेश आया कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाये. पुलिस ने पूछताछ के नाम पर बुलाकर मीरान को गिरफ्तार कर लिया है. वही दिल्ली प्रदेश छात्र आरजेडी ने भी मीराज हैदर को समाज की सेवा करने वाला बताते हुए तत्काल रिहा करने की मांग की है.
उधर जामिया को-ओर्डिनेशन कमेटी ने मीरान हैदर की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उसे रिहा करने को कहा है. कमेटी ने कहा है कि पुलिस झूठे मुकदमे में लोगों को फंसा रही है. मीरान हैदर कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे लोगों के बीच राशन पहुंचा रहा था. उस पर लगे तमाम आरोपों को हटाते हुए तत्काल रिहा किया जाना चाहिये.
गौरतलब है कि फरवरी के आखिर में दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में दंगे भड़के थे जिसमें 53 लोगों की जान गयी थी. इन दंगों में सैकडो लोग घायल हो गये थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम दंगे भड़काने वालों की पड़ताल कर रही है. उसी दौरान मीरान हैदर की गिरफ्तारी की गयी है.