ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव

पुलिस पर अमरूद के पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप, वैशाली एसपी से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस पर अमरूद के पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप, वैशाली एसपी से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

21-Feb-2024 10:22 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: बिहार की पुलिस पर एक युवक ने बर्बरतापूर्वक पिटाई करने का आरोप लगाया है। वैशाली के पातेपुर की बलिगांव थाने की पुलिस पर यह आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने वैशाली एसपी को लिखित आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस की पिटाई से घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया है। हालांकि युवक के आरोप को पुलिस ने सिरे से खारिज किया है। युवक के इस आरोप को पुलिस ने पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है।


इस संबंध में बलिगांव थाना क्षेत्र के बेलादम गांव निवासी महेशी पासवान के पुत्र सुनील पासवान ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि बीते 14 फरवरी की रात उसकी पत्नी शर्मीला देवी एवं उसके भाई के साथ जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. युवक ने आरोप लगाया कि मामले को स्थानीय स्तर पर सुलह करा करा लेने के बाद भी बलिगांव थाना के एसआई रोहित कुमार, चौकीदार शत्रुध्न पासवान एवं अन्य पुलिसकर्मी 16 फरवरी को उसके घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर थाना ले आए। 


जहां एसआई ने उसे अमरूद के पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया गया कि देर शाम जब उसकी पत्नी थाने पर यह पूछने गयी कि उसके पति को क्यों गिरफ्तार कर पिटाई किया जा रहा है। तो उक्त एसआई द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया गया। इस दौरान महिला द्वारा एसआई पर कई गंभीर आरोप भी लगाया गया। वही इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा ने बताया कि युवक अपने पिता एवं भाई के साथ बराबर मारपीट करता है। उसके खिलाफ पिता ने ही शिकायत की थी। 


जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लाई थी लेकिन समझा कर पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया था। युवक द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। एक शराब माफिया पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है उसी के बातों से प्रेरित होकर युवक द्वारा पुलिस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। पीड़ित युवक ने वैशाली एसपी को लिखित शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।