ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद

योगी आदित्यनाथ से खफा होकर बिहार बीजेपी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं MLA

योगी आदित्यनाथ से खफा होकर बिहार बीजेपी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं MLA

14-May-2021 07:21 PM

BETTIAH : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के काम से खफा होकर बिहार के एक बीजेपी विधायक ने पद से इस्तीफा दे देने की चेतावनी दे दी है. विधायक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार जो काम कर रही है उससे उनके क्षेत्र के लोग बर्बाद हो जायेंगे. अगर ऐसा ही होता रहा तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.


विधायक विनय बिहारी ने दी धमकी
पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय बिहारी ने इस्तीफे की धमकी दी है. विधायक जी आर-पार की लडाई के मूड में हैं. वीडियो जारी कर इस्तीफे की धमकी दी है. डिप्टी सीएम रेणु देवी को पत्र भी लिख दिया है. विधायक कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उससे उनके क्षेत्र की जनता तबाह हो जायेगी. जब जनता ही तबाह होगी तो वे विधायक रह कर क्या करेंगे. 


क्यों नाराज हैं विधायक जी
दरअसल, विधायक विनय बिहारी का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार रोहुआ नदी को गंडक से जोड़ने के लिए चैनल का निर्माण करा रही है. गंडक नदी का एक किनारा बिहार के लौरिया से लगता है तो दूसरा किनारा उत्तर प्रदेश से. बीच में दियारा इलाका भी है. गंडक नदी के कटाव औऱ बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के कई गांवों में हर साल तबाही आती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार गंडक दियारे में मृतप्राय छाड़न नदी में पायलट चैनल का निर्माण करा रही है. इस पायलट चैनल के निर्माण के बाद गंडक नदी की धारा यूपी सीमा से सटकर बहने के बजाय बिहार की ओर आकर बहेगी. 


अब बिहार के पश्चिम चंपारण के लोगों को इसका डर सता रहा है कि पायलट चैनल के निर्माण के बाद जिस तबाही से अभी यूपी के सीमावर्ती गांवों के लोग जूझ रहे हैं, वहीं तबाही अब बिहार के लोगों को झेलना पड़ेगा. लिहाजा पायलट चैनल के निर्माण को लेकर गंडक किनारे बसे बिहार के गावों के लोग गोलबंद होने लगे हैं. जिन इलाकों में तबाही मचने की आशंका है उनमें ज्यादातर लौरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं. विधायक भी इसलिए ही नाराज हैं. 


नीतीश कुमार से से भी खफा हैं विधायक
विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि चैनल बन जाने के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र के 10 पंचायतों के लोग हर साल बाढ़ की तबाही झेलेंगे. पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के कई गांवों का अस्तित्व भी समाप्त हो सकता है. विधायक जी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इस चैनल को बनाया जा रहा है. विधायक कह रहे हैं कि बिहार सरकार की मंजूरी से ही काम हो रही है. विधायक ने कहा है कि अगर यहां के लोगों को सुरक्षित किए बिना इस चैनल को बनाया गया तो वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. 


विधायक विनय बिहारी ने पश्चिम चंपारण के डीएम को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि इस काम को रूकवाना चाहिये. लेकिन काम नहीं रूका औऱ वे अपनी जनता को देखेंगे. उनकी आंखों के सामने उनके क्षेत्र के लोग बाढ में बह जायें ये वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बल्कि अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.