NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
16-May-2024 02:39 PM
By First Bihar
RAXAUL : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को रक्सौल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम चंपारण के एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए वोट मांगा। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक हमने बिहार में जो काम किया है वह किसी से छुपा नहीं है।
वर्ष 2005 से पहले वाले बिहार और यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। लेकिन आज झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। नीतीश के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी थीं। उन्होंने पश्चिम चंपारण के मुसलमानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया और पुराने दिनों की उन्हें याद ताजा करवाई। लालू-राबड़ी ने मुसलमानों के लिए क्या कुछ किया है, इसकी चर्चा नीतीश कुमार ने रक्सौल के मंच से की।
वर्ष 2020 में हमने जो नौकरी और रोजगार को लेकर घोषणा की थी, उसे पूरा किया जा रहा है। कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या मदरसा को पैसे देने की बात, हमारी सरकार ने वह सब काम किया। पहले कब्रितान को लेकर कितना झंझट होता था, लेकिन उस लड़ाई को खत्म हमने किया है। हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई। जगह-जगह सड़क, बिजली, पुल, पुलिया से लेकर हर काम कराया। इसलिए हमलोग काम के आधार पर वोट मांग रहे है। जबकि विरोधी लोग रोजगार को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं।
मुस्लिम वोटरों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछा कि क्या मदरसा को किसी ने सरकारी मान्यता दी थी? मदरसा को सरकारी मान्यता देने का काम हमारी सरकार ने किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम लोगों से हम यही पूछेंगे कि पहले बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी तो वह कुछ देता था तुमको और आज उसी को वोट दिजिएगा। आपका सब काम हम ही लोग न करवाये हैं और आप उसको वोट दीजिएगा?
जान लीजिए यदि ऐसा किया तो वह फिर आएगा और फिर गड़बड़ करेगा। पहले कितना झगड़ा होता था, यह बात सब जानते हैं। हमलोग आए तो यह सब बंद हो गया न। अब कही झगड़ा नहीं होता है। एक-एक करके सारा काम हमने कराया है। मुस्लिम लोगों को हर तरह की सुविदाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी चीजों का ध्यान रखकर किसी को वोट दें, आपका वोट कीमती है। सोच-विचार करके किसी को वोट दें। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हर घर बिजली, नल का जल और शौचालय पहुंचाया है। पहले ई लोग किसी को नौकरी दिया था क्या? हमलोगों ने 8 लाख लोगों को नौकरी और लाखों लोगों को रोजगार दिया है।