Bihar Bhumi: बिहार में दूर होगी जमीन से जुड़ी हर समस्या, दाखिल खारिज को लेकर विभाग ने दिए सख्त निर्देश Bihar Bhumi: बिहार में दूर होगी जमीन से जुड़ी हर समस्या, दाखिल खारिज को लेकर विभाग ने दिए सख्त निर्देश राज्यसभा सीट पर अड़े जीतनराम मांझी, जहानाबाद में बोले..अमित शाह ने वादा नहीं निभाया Bihar Crime News: बिहार में युवक को सरेआम मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका चाय बेचने वाला निकला करोड़पति, मनेर में ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा Patna Metro: 24 घंटे बाद पटरी पर लौटी पटना मेट्रो, इस वजह से ठप हो गया था संचालन; यात्रियों ने ली राहत की सांस Patna Metro: 24 घंटे बाद पटरी पर लौटी पटना मेट्रो, इस वजह से ठप हो गया था संचालन; यात्रियों ने ली राहत की सांस बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस विधायक पिलास लेकर चढ़ गये पोल पर, विद्युत विभाग के अधिकारियों के घर का काट दिया लाइन Bihar bhumi: बिहार में बेतिया राज की जमीनों पर चलेगा बुलडोजर, 150 लोगों को नोटिस जारी Bihar bhumi: बिहार में बेतिया राज की जमीनों पर चलेगा बुलडोजर, 150 लोगों को नोटिस जारी
21-Jan-2021 09:13 AM
PATNA : पटना यूनिवर्सिटी के डिग्री को पश्चिम बंगाल ने फर्जी मानकर देबाशिष पंडित पाल को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल पटना यूनिवर्सिटी के दूर शिक्षा निदेशालय से बीलिस और एमलिस करने वाले देबाशिष पंडित पाल यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इसी आधार पर उन्होंने पश्चिम बंगाल में जॉब के लिए अप्लाई किया था और उनका सलेक्शन भी हो गया.
लेकिन नौकरी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में देबाशिष फंस गये और पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी बीलिस की डिग्री को अवैध बताया, जबकि एमलिस की डिग्री सही है. पश्चिम बंगाल की सरकार ने उन्हें बीलिस की डिग्री को सही प्रूफ करने के लिए समय भी दिया गया, लेकिन पटना यूनिवर्सिटी से कोई मदद नहीं मिल सकी. जिसके बाद अब पियू के गोल्ड मेडलिस्ट देबाशिष को नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
देबाशिष का कहना है कि इस तरह के काफी स्टूडेंट्स अभी भी नौकरी कर रहे हैं, लेकिन वे कभी भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फंस सकते हैं. इस कारण स्टूडेंट्स पीयू प्रशासन से इस डिग्री को वैध करने की मांग कर रहे हैं. डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के विभिन्न कोर्स की डिग्री अब भी अवैध है. इसे अब तक वैध नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि सत्र 2016 में पीयू के दूर शिक्षा निदेशालय को मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन, डिस्टेंस मोड में एडमिशन ले लिया गया. जब डिग्री की वैधता पर सवाल उठना शुरू हुआ, तो पीयू ने आनन-फानन में बीए और बीकॉम के सभी स्टूडेंट्स को रेगुलर मोड से डिग्री दे दी. लेकिन डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स वाले स्टूडेंट की डिग्री अभी भी अवैध है. वहीं इस बारे में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि एक साल के कोर्स के कारण मामला फंस गया है. हमलोग स्टूडेंट्स के पक्ष में हैं. इस संबंध में कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स की डिग्री को वैध करने की मांग की गयी है. अभी कोर्ट में मामला चल रहा है. इस संबंध में कुछ विशेष टिप्पणी नहीं की जा सकती है.उस समय के सारे डिग्री रद्द कर फ्रेश डिग्री देने की अनुमति के लिए पत्र भी लिखा गया है.