Bihar Health Card: बिहार बना बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में देश का दूसरा सबसे सफल राज्य, मिलेगा मुफ्त इलाज और दवा Bihar News: इस जिले के 60 राजस्व कर्मचारी हुए सस्पेंड, DM ने आखिर क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन? Patna Sand Ghats E-auction: 5 साल के लिए पटना के 148 घाटों की होगी ई-नीलामी, अवैध खनन पर लगेगा लगाम Vikram misri: विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर निशाना, समर्थन में उतरे IAS और IPS अफसर Birth certificate: बिहार में अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए अब कहां बनेंगे। India Pakistan: वायु युद्ध इतिहासकार टॉम कूपर ने खोली पाक की पोल, बताया क्यों सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा था यह बेगैरत मुल्क BJP Tiranga Yatra: आज से BJP की राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा शुरू, सेना की वीरता का जश्न Bihar: खनन माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर समेत 7 जख्मी Bihar weather forecast: बिहार में उमस भरी गर्मी का कहर जारी, दक्षिण बिहार में लोगों की बढ़ी परेशानी; तीन जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट BLF: बलूचिस्तान ने मांगी भारत से मदद, पाकिस्तान के खिलाफ जारी जंग करना चाहते हैं और तेज
07-Aug-2024 08:10 AM
By First Bihar
PATNA : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में ऐतिहासिक प्रवेश पाया है। इसके बाद उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है। तेजस्वी ने सोशल साइट एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि विनेश सत्ता संरक्षित शक्तिशाली ताकतों से लड़ने-भिड़ने वाली देश की बेटी है।
तेजस्वी ने लिखा है कि 'हक-अधिकार और न्याय के लिए दिल्ली की सड़कों पर सत्ता संरक्षित शक्तिशाली ताकतों से लड़ने-भिड़ने वाली, विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को धूल चटा दबदबा कायम करने वाली देश की चहेती बेटी विनेश फोगाट को कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई तथा फाइनल मैच के लिए अग्रिम शुभकामनाएं!'
इसके अलावा रोहिणी ने सोशल साइट के एक्स हैंडल पर विनेश फोगाट को बदाई देते हुए लिखा है कि 'महिला पहलवानों के साथ हुए यौनाचार से मुँह फेरने वाली , यौनाचारी को संरक्षण देने वाली बेगैरतों - बेशर्मों की मंडली , उसके बदजुबान - बड़बोले नेताओं और गोदी - मीडिया को तो अब माफ़ी मांग लेनी चाहिए। यौनाचार के खिलाफ देश में लड़ने वाली और ओलम्पिक में देश के मान व सम्मान के लिए लड़ने वाली बहादुर बेटी विनेश फोगट के साथ - साथ अन्य महिला पहलवानों से..'
रोहिणी ने आगे लिखा है कि 'जिस दिन सत्ता के निर्देश पर विनेश व् अन्य महिला पहलवान बहनों के साथ पुलिसिया - दमन हुआ था , विनेश व अन्य महिला पहलवानों को गालियां दी गयीं थीं , पुरुष पुलिस - कर्मियों के द्वारा विनेश व अन्य महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटा गया था , उस दिन देश की हरेक माँ और बेटी का कलेजा फटा था , नारी अस्मिता पर हमला जो हुआ था .. बेटियों - बहनों को शक्ति - स्वरुपा मानने वाला देश शर्मसार हुआ था ..'
'दमन के उस काले अध्याय के दर्द व दंश को अपने सीने में दबा कर , एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर आज जब देश के लिए बहादुर बेटी विनेश ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया , तो प्रायश्चित करने व माफी मांग लेने का सही वक्त है उन लोगों के लिए जिन लोगों ने विनेश व् महिला पहलवान बहनों के साथ ज्यादती करने - कराने में , अमर्यादित प्रलाप करने में अपनी तरफ से न कोई कसर छोड़ी और ना ही उनके साथ न्याय कर सके .. '
रोहिणी ने फोगाट को बधाई देते हुए आगे लिखा है कि 'क्या कुछ नहीं सहा विनेश ने, मगर फिर भी बिना विचलित हुए, बिना अपने लक्ष्य से भटके विदेशी सरजमीं पर अपने देश का झंडा गाड़ दिया .. ईश्वर विनेश जैसी बेटी हर घर को / में दे , जो झंझावातों से लड़ते हुए , खुद के साथ साथ हुई हरेक ज्यादती, हरेक बाधा व चुनौती को अपनी ताकत में तब्दील करते हुए देश व नारी शक्ति का परचम लहरा दे..'
आपको बताते चलें कि, विनेश फोगाट अपने प्रदर्शन की बदौलत पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा पदक दिलाया है और अब उनकी नजर फाइनल में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर होगी। गौरतलब है कि ओलंपिक खेलों में दो भारतीय पहलवानों ने रजत पदक जीता है, जिनमें 2012 लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार और 2020 टोक्यो ओलंपिक में विजय कुमार दहिया शामिल हैं। इस तरह से विनेश फोगाट के पास कुश्ती में भारत की पहली ओलंपिक चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। फाइनल में उनका मुकाबला यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रेंट से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को 5-0 से हराकर आगे बढ़ी हैं।