India Pakistan War: युद्ध में अब तक नहीं उतरा है भारत, असली खेल शुरू होना अभी है बाकी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर मचा बवाल: युद्धकाल में फिल्म पोस्टर से लोगों में नाराज़गी, निर्माता ने मांगी माफ़ी Bihar Transport News: करप्शन का खुला खेल...1.24 लाख वसूली में DTO-MVI समेत आठ को नोटिस, सिपाही पर दर्ज हो चुका है केस Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Chanakya Niti: युद्ध के समय अपनाएं साम, दाम, दंड, भेद ,जानिए क्यों आज भी प्रासंगिक हैं चाणक्य रणनीतियां India Pakistan War: अपना ही ड्रोन गिराकर उसे चप्पलों से पीटने वाला विश्व का पहला मुल्क बना पाकिस्तान NTPC Kahalgaon: भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट पर भागलपुर NTPC, सघन जांच जारी Shivangi Singh: कौन हैं भारत की एकमात्र महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खूब हो रही चर्चा Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में होगी वास्तु शास्त्र की पढ़ाई, वैदिक एस्ट्रोनॉमी समेत ये कोर्स भी होंगे उपलब्ध
26-Sep-2020 02:23 PM
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी इसमें एक कदम सबसे आगे चलती हुई दिखाई दे रहे है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद जन अधिकार पार्टी ने बिहार में सबसे पहले घोषणा पत्र जारी किया है. जन अधिकार पार्टी की 'प्रतिज्ञा पत्र' में छात्राओं, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों के लिए बहुत कुछ एलान किया गया है.
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दिव्यांग और विधवा महिलाओं के लिए हर महीने 3000 रुपये पेंशन के रूप में देने की घोषणा की है. इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि जिन गरीबों के पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें एक डिसमिल जमीन देंगे. जाप की सरकार बनने पर पर्यटन विभाग सबसे ज्यादा डेवलप होगा. साथ ही शिक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ना अनिवार्य किया जायेगा. प्राइवेट से ज्यादा सुंदर सरकारी अस्पताल होगा.
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 65 प्रतिज्ञा रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही पार्टी का गाना “अब जनता का शासन होगा, जन-जन का सिंहासन होगा” और डॉक्यूमेंट्री भी जारी किया. प्रतिज्ञा रथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और जाप के प्रतिज्ञा पत्र के बारे में लोगों को बताईगी.
पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यदि इस बार हमारी सरकार बनी तो हम एक साल के भीतर सभी भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन और शहरी गरीबों को 1 BHK का फ्लैट देंगे. भूमि अधिग्रहण मामलों को सुलझाएंगे और रिअल एस्टेट, बालू और भू माफिया जेल के सलाखों के पीछे होंगे.
बिहार को एशिया का नंबर 1 राज्य बनाने की बात करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक भी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. हम सत्ता में आने के एक साल के अंदर एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री जैसे पान, मखाना, जूट, गन्ना आदि की ईकाईयां स्थापित करेंगे. राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारेंगे और दो साल के अंदर सरकारी स्कूल प्राइवेट से अच्छे होंगे. साथ ही राज्य को पर्यटन का केंद्र बनायेंगे. इससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार इस बात को लेकर आश्वस्त रहते है कि उनके सामने कोई विपक्ष नहीं है. वे सत्ता के लिए किसी भी विचारधारा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. इस बार जनता उनको जवाब देगी.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 15 हज़ार स्टार्टअप शुरू हुए लेकिन 90% बंद हो गए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल विकास कार्यक्रम कहीं दिखाई नहीं देते. सरकारी अस्पतालों में 50% डॉक्टर और 70% नर्सिंग स्टाफ के पद खाली है. मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नियोजित, संविदा और वित्त रहित शिक्षकों, विशेष पैकेज, महिला सुरक्षा, शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, पलायन की बात क्यों नहीं करते?
अंत में जाप अध्यक्ष ने कहा कि हम 30 साल के बदले 3 साल मांग रहे हैं. अगर तीन साल में बिहार का कायाकल्प नहीं किया तो इस्तीफा दे दूंगा. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अवधेश लालू, मन्जयलाल राय, महताब अहमद, अकबर अली परवेज, सुरेंद्र सिंह यादव, उमेर खान, शिवनरायण सहनी, राजू दानवीर, राघवेन्द्र कुशवाहा, सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए जाप प्रतिबद्ध है. सभी समुदायों को समान हक़ और सम्मान देने के लिए सभी वर्गों से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को मोटरसाइकिल एवं छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि, मिड डे माल रसोइये, विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज़ और आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानदेय को बढ़ाने की बात प्रतिज्ञा पत्र में की गई है. इसके अलावा वृद्ध और विधवा पेंशन समेत सभी प्रकार के पेंशन की राशि को 500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह करने की भी बात की गई है. वित्त रहित प्रोफेसर, गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर, निविदा, संविदा, नियोजित पर बहाली नहीं होगी. सभी की स्थाई नियुक्ति की जाएगी.
स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि तीन साल के अंदर हर अनुमंडल में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मानविकी सिद्धांत आधारित शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारी सरकार उच्च तकनीकी और आधुनिक शोध संपन्न शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे. प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक सभी के लिए समान और नि:शुल्क शिक्षा होगी. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन की राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की.