दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
14-Feb-2022 08:07 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामले आए दिने सामने आते हैं जिसे देख पुलिस भी हैरान रह जाती है। शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने का ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है जहां पुरुष नहीं बल्कि एक महिला शराब के नशे में बेसुध सड़क पर लेटी मिली। वैंलेन्टाइन डे पर वह अपने प्रेमी के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी इस दौरान दोनों ने बैठकर शराबपार्टी भी की। लेकिन जब महिला फुल नशे में हो गयी तो वह उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।शायद उसे यह लगा होगा कि उसकी प्रेमिका पूरी तरह टल्ली हो गयी है कही इसके चक्कर में वह ना जेल चला जाए। इसलिए वह उसे उसी हालत में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया। उसके बाद फिर महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर शुरू हो गया।
उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और ना ही चलने लायक थी। कुछ देर चलती फिर सड़क पर गिर पड़ती थी। नशे में टल्ली इस महिला का हाइवोल्डेज ड्रामा इसी तरह चलता रहा। वह गिरती फिर उठती इस तरह उसकी हरकतों को देख इलाके के लोग भी हैरान थे। लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही राग था क्या इस महिला के लिए शराबबंदी कानून नहीं है। यदि कोई पुरुष शराब के नशे में इस तरह घुमता फिरता तो कब का वह जेल जा चुका होता।
लेकिन नशे में धुत इस महिला पर किसी की नजर नहीं गयी। नशे में धुत होकर जमीन पर लेटी महिला काफी देर तक बेसुध पड़ी रही तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलेती ही आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत महिला को पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दौरान महिला के हाथ में काला पोलिथीन नजर आया। जिसके अंदर भी एक पॉलिथीन थी जिसमें देसी शराब था। पुलिस ने देसी शराब को जब्त किया है। महिला को देख पुलिस भी हैरान थी। अस्पताल लाई गयी महिला चार कदम भी ठीक से चल नहीं पा रही थी। लड़खड़ाती और झूमती इस महिला को पुलिस ने किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया।
नशे में धुत महिला ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी। दोस्त के साथ ही उसने शराब पी ली थी। जिसके बाद उसकी ये हालत हुई। शराबबंदी के बीच इस टल्ली महिला को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस को कुछ कहते नहीं बन रहा था।