ब्रेकिंग न्यूज़

दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी के साथ महिला ने की शराब पार्टी, नशे की हालत में प्रेमी ने सड़क पर छोड़ा

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी के साथ महिला ने की शराब पार्टी, नशे की हालत में प्रेमी ने सड़क पर छोड़ा

14-Feb-2022 08:07 PM

By Vikramjeet

HAJIPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामले आए दिने सामने आते हैं जिसे देख पुलिस भी हैरान रह जाती है। शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने का ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है जहां पुरुष नहीं बल्कि एक महिला शराब के नशे में बेसुध सड़क पर लेटी मिली। वैंलेन्टाइन डे पर वह अपने प्रेमी के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी इस दौरान दोनों ने बैठकर शराबपार्टी भी की। लेकिन जब महिला फुल नशे में हो गयी तो वह उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।शायद उसे यह लगा होगा कि उसकी प्रेमिका पूरी तरह टल्ली हो गयी है कही इसके चक्कर में वह ना जेल चला जाए। इसलिए वह उसे उसी हालत में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया। उसके बाद फिर महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर शुरू हो गया। 


उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और ना ही चलने लायक थी। कुछ देर चलती फिर सड़क पर गिर पड़ती थी। नशे में टल्ली इस महिला का हाइवोल्डेज ड्रामा इसी तरह चलता रहा। वह गिरती फिर उठती इस तरह उसकी हरकतों को देख इलाके के लोग भी हैरान थे। लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही राग था क्या इस महिला के लिए शराबबंदी कानून नहीं है। यदि कोई पुरुष शराब के नशे में इस तरह घुमता फिरता तो कब का वह जेल जा चुका होता। 


लेकिन नशे में धुत इस महिला पर किसी की नजर नहीं गयी। नशे में धुत होकर जमीन पर लेटी महिला काफी देर तक बेसुध पड़ी रही तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलेती ही आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत महिला को पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


इस दौरान महिला के हाथ में काला पोलिथीन नजर आया। जिसके अंदर भी एक पॉलिथीन थी जिसमें देसी शराब था। पुलिस ने देसी शराब को जब्त किया है। महिला को देख पुलिस भी हैरान थी। अस्पताल लाई गयी महिला चार कदम भी ठीक से चल नहीं पा रही थी। लड़खड़ाती और झूमती इस महिला को पुलिस ने किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया। 


नशे में धुत महिला ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी। दोस्त के साथ ही उसने शराब पी ली थी। जिसके बाद उसकी ये हालत हुई। शराबबंदी के बीच इस टल्ली महिला को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस को कुछ कहते नहीं बन रहा था।