ब्रेकिंग न्यूज़

Patna University: पटना विश्वविद्यालय की नई नामांकन नीति पर बवाल, छात्र संघ महासचिव ने जताई कड़ी आपत्ति Bihar traditional sweets: खाजा से लेकर परवल मिठाई तक... जानिए बिहार की सबसे प्रसिद्ध मिठाइयां! Former BJP MP Car Crash accident:जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती INDIAN RAILWAY: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी से मचा हड़कंप,परिजनों में यह क्या बोल दिया JNMC Hospital nurse fraud: बिहार के अस्पताल में बड़ी धोखाधड़ी, नर्स ने 3 साल तक छुट्टी पर रहकर 28 लाख का वेतन उठाया! Pahalgam terrorist attack: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB अफसर की मौत, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी पहल, अब डिप्टी मेयर को भी मिलेगी सरकारी गाड़ी Bihar land mutation: पुश्तैनी ज़मीन की दाखिल-खारिज के लिए वंशावली में संबंध स्पष्ट करना अनिवार्य, नहीं तो खारिज हो जाएगा आवेदन IAS Sanjeev Hans: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, नए मुकदमे की तैयारी;नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर UPSC success: पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार ने UPSC में हासिल की 583वीं रैंक, पिता चलाते है किराना दुकान!

VAISHALI NEWS: बस के ऊपर बैठे लोगों को लगा करंट का झटका,11 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में आने से कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

VAISHALI NEWS: बस के ऊपर बैठे लोगों को लगा करंट का झटका,11 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में आने से कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

17-Oct-2024 04:08 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: वैशाली के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। वही एक की मौत की खबर आ रही है। बताया जाता है कि बस में सवार करीब 50 लोग तुर्की से कोनहारा घाट दाह संस्कार के लिए पहुंचे थे। शव के दाह संस्कार के बाद सभी अपने घर तुर्की लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए थे। तभी   11000 वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में बस की छत पर बैठे लोग आ गये। 


जिसके बाद पूरे बस में करंट दौड़ गयी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। करंट से बचने के लिए लोग इधर उधर कूदने लगे। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक की मौत की खबर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में 50 लोग सवार थे। कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए थे। तुर्की से दाह संस्कार के लिए सभी कोनहारा घाट आए थे। दाह संस्कार के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे। 


इसी दौरान बस की छत पर बैठे कुछ लोग बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो भी मंजिल से घर लौट रहा था। अचानक बस की छत पर बैठे कुछ लोगों को करंट लग गया और देखते ही देखते करंट पूरे बस में दौड़ गया। लोगों ने किसी तरह अपनी-अपनी जान बचायी। इस घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। जिनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। 


वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा रोड के पावर हाउस के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने से अंतिम संस्कार कर लौट रहे सात लोग घायल हो गया  घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी झूलते हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। 


सभी घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के चढुआ गांव के किशोर राय के पुत्र सोनू कुमार सेतनाथ राय के पुत्र सुरेश कुमार अटु राय के के पुत्र रिशु कुमार राम पुकार राय के पुत्र राजा कुमार  बरनराय के पुत्र दिलीप कुमार  मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र में चढुआ गांव निवासी शंकर सिंह की पत्नी के निधन के बाद अंतिम संस्कार में लोग हाजीपुर के कौन हारा घाट आए थे अंतिम संस्कार के बाद वापस लौट के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा रोड स्थित पावर हाउस के पास बस की छत पर बैठे कुछ लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। 


जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद जुटेआसपास स्थानीय लोगों ने  घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया दिलीप राय समेत एक और व्यक्ति की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।