ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत मुंगेर में पानी उगलता कहुआ का पेड़: VIDEO VIRAL होने के बाद देखने के लिए उमड़ी भीड़ राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी सुनवाई स्थगित Bihar Police News: बिहार के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन, DIG ने दो इंस्पेक्टर का वेतन रोका, अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश Bihar Police News: बिहार के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन, DIG ने दो इंस्पेक्टर का वेतन रोका, अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश STET अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, रिवाइज्ड आंसर की और नोटिफिकेशन की मांग Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस का बड़ा एलान, जिनकी फ्लाइट कैंसिल हुई उन्हें मिलेगा इतना मुआवजा Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस का बड़ा एलान, जिनकी फ्लाइट कैंसिल हुई उन्हें मिलेगा इतना मुआवजा Bihar News: गृह विभाग में एक और OSD की तैनाती, ‘स्पेशल टास्क अफसरों’ की मदद से सम्राट चौधरी करेंगे क्राइम कंट्रोल

उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराबी को पकड़ा, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला

उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराबी को पकड़ा, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला

19-Oct-2022 09:14 PM

ARWAL: बिहार के अरवल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोला और शराब कारोबारी को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। गुस्साईं भीड़ ने इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गये। लोगों के हमले के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। 


इस हमले में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के तेलपा बाजार की है जहां उत्पाद विभाग की छापेमारी से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। जाम में फंसे आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया। 


अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के तेलपा बाजार में असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें उत्पाद विभाग का एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अरवल और जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त छापेमारी अभियान चला रही थी। इस दौरान अरवल के तेलपा बाजार में दोनों जिलों की पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर से शराब पीने वालों की जांच कर रही थी। 


तभी शराब के नशे में आ रहे एक व्यक्ति की भी जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे उत्पाद विभाग के सिपाहियों ने धर दबोचा। जिससे बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए और उत्पाद विभाग की गाड़ियों पर हमला कर दिया और पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाकर वे अपने साथ ले गये। असामाजिक तत्वों के हमले से उत्पाद विभाग की 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी थी। हमले में सिपाही अनिल कुमार घायल हो गया है फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


इधर उत्पाद विभाग की छापेमारी के बाद तेलपा बाजार के दुकानदारों और ग्रामीणों के द्वारा विरोध में सड़क जाम कर दिया गया। ग्रामीण उत्पाद विभाग के जांच अभियान से नाराज थे। जाम की वजह से बेलखारा देवकुंड पथ पर वाहनों की कतार लग गई जाम की सूचना मिलने के बाद शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद यादव मौके पर पहुंचे तब ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया।