ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में बिहार का सुशील विश्वकर्मा भी शामिल, 14 दिन से सदमे में पूरा परिवार

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में बिहार का सुशील विश्वकर्मा भी शामिल, 14 दिन से सदमे में पूरा परिवार

24-Nov-2023 04:56 PM

By RANJAN

ROHTAS: करीब 14 दिनों से 41 मजदूर उत्तराखंड के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के टनल में फंसे हुए हैं। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम काम लगातार जारी है। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 41 मजदूरों में एक बिहार के रोहतास निवासी राजदेव विश्वकर्मा के पुत्र सुशील विश्वकर्मा भी शामिल हैं। जो तिलौथू के चंदनपुरा के रहने वाले हैं। 


जब से सभी मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी परिजनों को मिली है। परिवार के लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। लेकिन जब तक सुशील विश्वकर्मा सुरक्षित सुरंग से बाहर नहीं आते है तब तक इनकी चिंता कम नहीं होने वाली है। पूरा परिवार भगवान से सभी मजदूरों के सुरक्षित सुरंग से बाहर निकलने की कामना कर रहे हैं।


बता दें कि वार्ड नंबर- 4 के रहने वाले राजदेव विश्वकर्मा के पुत्र सुशील कुमार विश्वकर्मा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुरंग के निर्माण में मजदूर का काम कर रहा है।  11 नवंबर को ही सुरंग के अंदर काम करने के दौरान भूस्खलन होने से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। जिसमें तिलौथू का सुशील विश्वकर्मा भी शामिल है। पिछले दो सप्ताह से पूरा परिवार काफी सदमे में है। एक-एक पल बड़ी मुश्किल से लोग काट रहे हैं। सुशील विश्वकर्मा के टनल में फंसे होने की सूचना मिलते ही उनके भाई घटनास्थल पर पहुंच गये। तब से उनका भाई बस टनल पर ही नजर बनाये रखा है। वह उस दिन के इंतजार में वहां बैठा है कि कब उसका भाई टनल से बाहर निकले और कब वह उसे गले से लगाये। 


टनल में फंसे मजदूर सुशील विश्वकर्मा की पत्नी ने बताया कि कल कुछ अधिकारियों ने उनके पति से उनकी बातचीत करायी थी। पत्नी ने बताया कि टनल में फंसे उनके पति सुशील ने कहा कि अगर बढ़िया से काम होता तो वे लोग कब के निकल गए होते। लेकिन फोन पर सुशील ने परिवार वालों को धैर्य रखने की बात कही। उधर मजदूर सुशील के माता-पिता अपने बेटे की सकुशल टनल से बाहर निकलने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। 


पिता राजदेव विश्वकर्मा का कहना है कि आज 14 दिन बीत गए लेकिन अभी तक मजदूरों को निकाला नहीं जा सका है। चलाए जा रहे रेस्क्यू से अब कुछ उम्मीद जगी है लेकिन अगर सही से काम होता तो यह और भी जल्दी हो सकता था। परिवार वालों ने ना तो दिवाली मनाया और ना ही लोक आस्था का महापर्व छठ को ही मना पाए। परिवार के लोग ठीक से खाना भी नहीं खा रहे हैं। उन्हें बस सुशील की चिंता सताये जा रही है। परिवार के लोगों की नजर चलाये जा रहे रेस्क्यू पर टिकी हुई है। लोग एक एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। 


वही सुशील का भाई घटनास्थल पर अपने भाई के सुरंग से बाहर निकलने का इंतजार कर रहा है। वही मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। वही सरकार और देश दुनिया के विशेषज्ञ मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। देशभर में मजदूरों की जिंदगी के लिए दुआएं मांगी जा रही है। घटनास्थल पर भी एक मंदिर बनाया गया है जहां लोग मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।