Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल Bihar education news : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, निगरानी ब्यूरो ने हज़ारों टीचर के दस्तावेज़ों को खंगाला; जानिए पूरा डाटा
24-Sep-2020 05:50 PM
PATNA : बिहार की सियासत की सबसे बडी खबर सामने आ रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. हालांकि उन्होंने इसका खुले तौर पर एलान तो नहीं किया लेकिन अपनी पार्टी की बैठक में इसकी घोषणा कर दी है. कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव जैसे लोग नीतीश कुमार को परास्त नहीं कर सकते.
उपेंद्र कुशवाहा का बडा एलान
दरअसल महागठबंधन में अपनी उपेक्षा से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलायी थी. राज्य भर से रालोसपा के नेता आज पटना में जुटे थे. बैठक को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थकों को बता दिया कि अब उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. कुशवाहा ने आज तेजस्वी यादव पर खुला हमला बोला. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से वो सारे घटनाक्रम बताये जो महागठबंधन में उनके साथ हुए.
तेजस्वी पर सीधा हमला
अपने कार्यकर्ताओं-नेताओं के बीच उपेंद्र कुशवाहा बोले -
“आरजेडी ने जिस नेतृत्व को खडा किया है उसके पीछे रह कर बिहार में सत्ता परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. आज भी सीट का मामला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं है. जो साथी हमारे चुनाव लड नहीं पायेंगे, हम उन्हें समझा लेते. क्योंकि एक-दो साथी का सवाल नहीं है क्योंकि बिहार का सवाल है. सीट की संख्या का कोई मामला नहीं था. इतनी बात जरूर थी कि बिहार की जनता चाहती है कि नेतृत्व ऐसा हो जो नीतीश कुमार के सामने ठीक से खड़ा हो सके. तब बिहार की जनता उसे पसंद करती. आरजेडी ऐसा नहीं कर पाया.”
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा
“आज लोग भले ही जो सोंचे-समझे लेकिन उनके मन में आज भी ये बात है कि अगर राष्ट्रीय जनता दल ये तय करे कि हम अपना नेतृत्व बदल देंगे तो उपेंद्र कुशवाहा आज भी अपने लोगों को समझा लेगा. लेकिन अब शर्त यही है कि राष्ट्रीय जनता दल अपना नेतृत्व बदले. तेजस्वी यादव को हटाकर दूसरा नेतृत्व लाये.”
जाहिर है उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे तौर पर महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बेहद कमजोर नेता करार दिया है. उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि अगर राजद नेतृत्व बदले तो वे महागठबंधन में रहेंगे. ऐसे में कोई सवाल नहीं उठता कि राजद से उनका गठबंधन हो पायेगा.
पहले से ही चर्चा थी कि उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए नेताओं से बात चल रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की बैठक में इसकी एक तरह से पुष्टि कर दी. अब उनका एनडीए में शामिल होने की घोषणा करना औपचारिकता भर रह गया है.
