ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

उपेंद्र कुशवाहा की BJP से नजदीकी पर बोले नीतीश, कहा- कई बार पार्टी बदल चुके है.. कह दीजिए हमसे बतिया लें

उपेंद्र कुशवाहा की BJP से नजदीकी पर बोले नीतीश, कहा- कई बार पार्टी बदल चुके है.. कह दीजिए हमसे बतिया लें

21-Jan-2023 04:57 PM

By First Bihar

GAYA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। दूसरे दलों के साथ साथ जेडीयू में भी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीजेपी नेताओं के साथ दिल्ली एम्स की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि कुशवाहा एक बार फिर एनडीए में जा सकते हैं हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा कहीं भी जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। पहले भी वे छोड़कर बाहर चले गए थे, उनकी क्या इच्छा है यह तो वही बता सकते हैं।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान गया में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने साफ कर दिया कि कोई भी कहीं जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, सभी को अपना- अपना अधिकार है। बीजेपी से उपेंद्र कुशवाहा की नजदीकी बढ़ने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि जरा उपेंद्र कुशवाहा को कह दीजिए कि हमसे बतिया लें। कुशवाहा तो पहले दो तीन बार छोड़कर बाहर गए और फिर वापस आ गए। उपेंद्र कुशवाहा कि क्या इच्छा है, यह तो वही जाने हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी तो पता चला है कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन हम तो बाहर हैं, हालचाल ले लेंगे। अभी हाल ही में मिले थे तो पक्ष में ही बोल रहे थे,वैसे सबको अपना-अपना अधिकार है। दिल्ली से आएंगे तो पूछ लेंगे कि क्या बात है।


बता दें कि बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा की खूब चर्चा हो रही है। ऐसी चर्चा हो रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का दूसरा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। किसी पद की लालसा नहीं रखने की बात कहने वाले कुशवाहा ने डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर कह दिया था कि वे न तो कोई संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं। कुशवाहा के इस बयान से साफ हो गया था कि वे बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम बनने का मन बना चुके हैं। हालांकि इसी बीच सीएम नीतीश ने कुशवाहा को डिप्सी सीएम बनाने की बात को फालतू बता दिया था।


इसके बाद बीते गुरुवार को कुशवाहा अचानक दिल्ली पहुंच गए और रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती होने की जानकारी खुद अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट कर दी थी। शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में कुशवाहा से मुलाकात की। रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाईगर और बीजेपी नेता औरराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने मुलाकात की थी।मुलाकात की तस्वीरे सामने आने के बाद यह चर्चा होने लगी कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हैं और आने वाले दिनों में एनडीए में उनकी वापसी हो सकती है।