ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

उपेंद्र कुशवाहा की BJP से नजदीकी पर बोले नीतीश, कहा- कई बार पार्टी बदल चुके है.. कह दीजिए हमसे बतिया लें

उपेंद्र कुशवाहा की BJP से नजदीकी पर बोले नीतीश, कहा- कई बार पार्टी बदल चुके है.. कह दीजिए हमसे बतिया लें

21-Jan-2023 04:57 PM

GAYA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। दूसरे दलों के साथ साथ जेडीयू में भी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीजेपी नेताओं के साथ दिल्ली एम्स की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि कुशवाहा एक बार फिर एनडीए में जा सकते हैं हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा कहीं भी जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। पहले भी वे छोड़कर बाहर चले गए थे, उनकी क्या इच्छा है यह तो वही बता सकते हैं।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान गया में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने साफ कर दिया कि कोई भी कहीं जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, सभी को अपना- अपना अधिकार है। बीजेपी से उपेंद्र कुशवाहा की नजदीकी बढ़ने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि जरा उपेंद्र कुशवाहा को कह दीजिए कि हमसे बतिया लें। कुशवाहा तो पहले दो तीन बार छोड़कर बाहर गए और फिर वापस आ गए। उपेंद्र कुशवाहा कि क्या इच्छा है, यह तो वही जाने हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी तो पता चला है कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन हम तो बाहर हैं, हालचाल ले लेंगे। अभी हाल ही में मिले थे तो पक्ष में ही बोल रहे थे,वैसे सबको अपना-अपना अधिकार है। दिल्ली से आएंगे तो पूछ लेंगे कि क्या बात है।


बता दें कि बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा की खूब चर्चा हो रही है। ऐसी चर्चा हो रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का दूसरा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। किसी पद की लालसा नहीं रखने की बात कहने वाले कुशवाहा ने डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर कह दिया था कि वे न तो कोई संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं। कुशवाहा के इस बयान से साफ हो गया था कि वे बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम बनने का मन बना चुके हैं। हालांकि इसी बीच सीएम नीतीश ने कुशवाहा को डिप्सी सीएम बनाने की बात को फालतू बता दिया था।


इसके बाद बीते गुरुवार को कुशवाहा अचानक दिल्ली पहुंच गए और रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती होने की जानकारी खुद अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट कर दी थी। शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में कुशवाहा से मुलाकात की। रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाईगर और बीजेपी नेता औरराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने मुलाकात की थी।मुलाकात की तस्वीरे सामने आने के बाद यह चर्चा होने लगी कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हैं और आने वाले दिनों में एनडीए में उनकी वापसी हो सकती है।