Bihar News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत, चार जवान घायल Bihar News: NEET की परीक्षा देने गया छात्र पटना से लापता, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: गंभीर इल्जाम के बाद सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार, पत्नी के खुलासे के बाद हैरान रह गए लोग Bihar crime News : मुजफ्फरपुर में घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, बहनोई ने साले की कर दी निर्मम हत्या — पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा Major Gaurav Arya: ईरानी विदेश मंत्री को 'सूअर की औलाद' कहने पर भड़का ईरान, भारत ने दी सफाई — मेजर गौरव आर्या के बयान से मचा बवाल India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम Bihar News: बिहार की महिलाएं निकलीं पुरुषों से ज्यादा हंसमुख, हंसी से भगाती हैं तनाव! रिपोर्ट में खुलासा Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP
08-Jan-2023 04:16 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कब क्या कहेंगे और कब क्या करेंगे ये बता पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। जीतन राम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के मामले में फिर यही बात साबित हुई है। दानिश रिजवान एक आदिवासी महिला को गोली मारने के मामले में फंसे हैं। दो दिन पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनका दानिश निर्दोष है और उसे पूरी तरह से गलत मामले में फंसाया गया है। आज जीतन राम मांझी ने दानिश रिजवान को पार्टी से ही बाहर निकाल दिया।
जीतन राम मांझी की पार्टी में दानिश रिजवान दो पद संभाल रहे थे। मांझी ने दानिश रिजवान को हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बना रखा था। आज हम पार्टी की ओर से एलान किया गया कि दानिश रिजवान को पार्टी के सारे पदों से हटा दिया गया है। हम पार्टी ने राजेश कुमार पांडेय को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और श्याम सुंदर शरण को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया है।
हम पार्टी के नये मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने मीडिया को बताया कि दानिश रिजवान को पार्टी से निकाल दिया गया है। चूंकि उनके खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगे हैं इसलिए पार्टी ने उन्हें बाहर निकाल दिया है। दानिश रिजवान का अब हम पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हां, अगर कोर्ट उन्हें इस मामले में बरी कर देती है तो फिर हम पार्टी उन्हें वापस लेने पर विचार करेगी।
मांझी का यू टर्न
बता दें कि गुरूवार को जीतन राम मांझी ने कहा था कि दानिश रिजवान को गलत मामले में फंसाया गया है. मांझी ने कहा था कि उनका दानिश रिजवान निर्दोष है. जिस महिला ने दानिश पर गोली मारने का आरोप लगाया है वह पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है. उसने ही दानिश को झूठे मामले में फंसाया है. लेकिन दो दिन बाद ही मांझी ने दानिश रिजवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें कि हम के नेता दानिश रिजवान पर रांची में एक आदिवासी महिला सुषमा बड़ाइक को गोली मारने का आरोप है. पिछले महीने रांची में सुषमा बड़ाइक को दो गोलियां मारी गयी थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसे गोली मारने वाला दानिश रिजवान है. इसके बाद तीन दिन पहले रांची पुलिस की टीम ने आरा से दानिश रिजवान को धर दबोचा था. पुलिस ने दानिश के साले को भी उठाया है. रांची पुलिस के मुताबिक उसकी छानबीन में पता चला है कि दानिश रिजवान ने अपने साले को सुषमा बड़ाइक की हत्या की सुपारी दी थी. सुषमा बड़ाइक ने कुछ महीने पहले दानिश रिजवान पर रेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद दानिश ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.