ब्रेकिंग न्यूज़

Rafale Fighter Jet: जिस राफेल ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, उसी की तारीफ करने लगी उनकी सेना; सदमें में आसिम मुनीर Bihar Crime News: बिहार में बात-बात पर गोली मार रहे बदमाश, साइड नहीं देने पर अपराधियों ने की फायरिंग; दो लोग घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में अपराधियों का तांडव, बाइक सवार बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत Encounter in Patna: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंट में एक बदमाश को लगी गोली Encounter in Patna: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंट में एक बदमाश को लगी गोली Bihar Politics: ‘जरूरत पड़ी तो होगा बुलडोजर एक्शन’ बिहार में बढ़ते अपराध पर गरम हुए विजय सिन्हा, राहुल-तेजस्वी को दमभर सुनाया Bihar Politics: ‘जरूरत पड़ी तो होगा बुलडोजर एक्शन’ बिहार में बढ़ते अपराध पर गरम हुए विजय सिन्हा, राहुल-तेजस्वी को दमभर सुनाया Bihar News: बिहार में बालू घाटों की निलामी की प्रक्रिया शुरू, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश Bihar News: बिहार में बालू घाटों की निलामी की प्रक्रिया शुरू, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश Bihar News: कब दूर होगी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली? इलाज के अभाव में अस्पताल में तड़प-तड़पकर हुई मरीज की मौत

BIHAR NEWS : टिकट चेक करने वाले विभाग के सीनियर ऑफिसर का ही TTE ने काट दिया चलान, अब मचा हडकंप

BIHAR NEWS : टिकट चेक करने वाले विभाग के सीनियर ऑफिसर का ही TTE ने काट दिया चलान, अब मचा हडकंप

16-Oct-2024 11:30 AM

By First Bihar

PATNA : जब आप रेल सफर पर होते हैं तो आपकी इस यात्रा के दौरान टिकट चेक करने की जवाबदेही टीटीई के पास होती है। रेलवे का यह कर्मचारी  सीट पर आते हैं और आपसे टिकट की मांग करते हैं और उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सलाह देते हैं। लेकिन, जरा सोचिए कि जो शख्स दूसरे की टिकट चेक करता हो और वह एक वरीय अधिकारी हो उसके बाद भी वह खुद बिना टिकट लिए यात्रा करें और वह भी भारतीय रेल की सबसे प्रीमियम ट्रेन में तो फिर क्या होगा?


दरअसल, अगरतल्ला-भागलपुर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी को ही जुर्माना भरना पड़ गया। यह फाइन किसी और बात के लिए नहीं बल्कि बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने की वजह से काटा गया। अब रेलवे कर्मियों और अधिकारियों के बीच यह फाइन चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि तो खुलकर नहीं कर रहा लेकिन दबे जुबान से यह बात लोग कर रहे हैं कि टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी का ही फाइन टीटीई ने काट दिया।  भागलपुर के सीआइटी ( चीफ टिकट इंस्पेक्टर) राजीव रंजन अगरतला-मालदा-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इस ट्रेन में सवार गुहवाहाटी के टीइटी चंचल कुमार ने उनपर 6533 रुपये का जुर्माना लगाया। 


जानकारी के मुताबिक तेजस राजधानी में यात्रियों के टिकट जांच चेक करने वाले एक अधिकारी को खुद जुर्माना देना पड़ा। चर्चा है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले अधिकारी खुद बिना टिकट के ही चढ़ गये थे। बीच सफर में ट्रेन के कोच में तैनात टीटीई ने जब उनसे टिकट की मांग की तो उक्त यात्री ने अपना परिचय दिया। बताया कि वो खुद रेलवे के अधिकारी हैं और टिकट चेकिंग करने वाले ही विभाग में हैं। लेकिन ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने उनकी एक नहीं सुनी और फाइन काट दिया। 


बताया जा रहा है कि टीटीई के सख्त होने पर अधिकारी हो 6533 रुपया का जुर्माना भरना पड़ा। अब यह बात तेजी से आग की तरह फैल गयी। इतना ही नहीं फाइन वाली रसीद भी मोबाइल पर वायरल होने लगा। चर्चा यह भी चली कि वह टिकट चेकिंग अधिकारी भागलपुर में कार्यरत हैं। हालांकि, भागलपुर स्टेशन के कई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। 


इधर, ऐसा कहा जा रहा है कि जिस अधिकारी का टिकट कटा है वहअपने काम के ही सिलसिले में रेलवे ऑफिस गए थे। इस दौरान वो काम पूरा करके वापस मालदा से भागलपुर लौट रहे थे और  वो तेजस राजधानी में सवार हो गए और टिकट भी नहीं लिया था। इसी क्रम में यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहे टीटीई ने उन्हें बेटिकट पकड़ लिया और फाइन कटाने की जिद पर अड़ गए। अंत में फाइन काटा गया जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई है। हालांकि रेलवे की ओर से किसी तरह की पुष्टि इस चर्चा पर अभी तक नहीं हुई है।