ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

BIHAR NEWS : टिकट चेक करने वाले विभाग के सीनियर ऑफिसर का ही TTE ने काट दिया चलान, अब मचा हडकंप

BIHAR NEWS : टिकट चेक करने वाले विभाग के सीनियर ऑफिसर का ही TTE ने काट दिया चलान, अब मचा हडकंप

16-Oct-2024 11:30 AM

By First Bihar

PATNA : जब आप रेल सफर पर होते हैं तो आपकी इस यात्रा के दौरान टिकट चेक करने की जवाबदेही टीटीई के पास होती है। रेलवे का यह कर्मचारी  सीट पर आते हैं और आपसे टिकट की मांग करते हैं और उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सलाह देते हैं। लेकिन, जरा सोचिए कि जो शख्स दूसरे की टिकट चेक करता हो और वह एक वरीय अधिकारी हो उसके बाद भी वह खुद बिना टिकट लिए यात्रा करें और वह भी भारतीय रेल की सबसे प्रीमियम ट्रेन में तो फिर क्या होगा?


दरअसल, अगरतल्ला-भागलपुर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी को ही जुर्माना भरना पड़ गया। यह फाइन किसी और बात के लिए नहीं बल्कि बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने की वजह से काटा गया। अब रेलवे कर्मियों और अधिकारियों के बीच यह फाइन चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि तो खुलकर नहीं कर रहा लेकिन दबे जुबान से यह बात लोग कर रहे हैं कि टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी का ही फाइन टीटीई ने काट दिया।  भागलपुर के सीआइटी ( चीफ टिकट इंस्पेक्टर) राजीव रंजन अगरतला-मालदा-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इस ट्रेन में सवार गुहवाहाटी के टीइटी चंचल कुमार ने उनपर 6533 रुपये का जुर्माना लगाया। 


जानकारी के मुताबिक तेजस राजधानी में यात्रियों के टिकट जांच चेक करने वाले एक अधिकारी को खुद जुर्माना देना पड़ा। चर्चा है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले अधिकारी खुद बिना टिकट के ही चढ़ गये थे। बीच सफर में ट्रेन के कोच में तैनात टीटीई ने जब उनसे टिकट की मांग की तो उक्त यात्री ने अपना परिचय दिया। बताया कि वो खुद रेलवे के अधिकारी हैं और टिकट चेकिंग करने वाले ही विभाग में हैं। लेकिन ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने उनकी एक नहीं सुनी और फाइन काट दिया। 


बताया जा रहा है कि टीटीई के सख्त होने पर अधिकारी हो 6533 रुपया का जुर्माना भरना पड़ा। अब यह बात तेजी से आग की तरह फैल गयी। इतना ही नहीं फाइन वाली रसीद भी मोबाइल पर वायरल होने लगा। चर्चा यह भी चली कि वह टिकट चेकिंग अधिकारी भागलपुर में कार्यरत हैं। हालांकि, भागलपुर स्टेशन के कई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। 


इधर, ऐसा कहा जा रहा है कि जिस अधिकारी का टिकट कटा है वहअपने काम के ही सिलसिले में रेलवे ऑफिस गए थे। इस दौरान वो काम पूरा करके वापस मालदा से भागलपुर लौट रहे थे और  वो तेजस राजधानी में सवार हो गए और टिकट भी नहीं लिया था। इसी क्रम में यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहे टीटीई ने उन्हें बेटिकट पकड़ लिया और फाइन कटाने की जिद पर अड़ गए। अंत में फाइन काटा गया जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई है। हालांकि रेलवे की ओर से किसी तरह की पुष्टि इस चर्चा पर अभी तक नहीं हुई है।