ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

थाने से फरार ट्रिपल मर्डर का आरोपी लालू यादव गिरफ्तार, थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड, काम में लापरवाही का आरोप

थाने से फरार ट्रिपल मर्डर का आरोपी लालू यादव गिरफ्तार, थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड, काम में लापरवाही का आरोप

11-Sep-2024 07:28 PM

By First Bihar

ARRAH: मानसिक रूप से विक्षिप्त आरा का रहने वाले लालू यादव ने कल 32 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, 8 वर्षीया बेटी सौम्या कुमारी और 10 महीने के पुत्र की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। ट्रिपल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी में वो थाने से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। 


आज सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन लापरवाही के आरोप में अजीमाबाद के थानाध्यक्ष नसीम खां, एसआई राजू कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की है। जहां मंगलवार को एक सनकी पति लालू यादव ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे सहित दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी थी। 


पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया था। बताया जाता है कि आरोपी लालू यादव का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह आपा खो दिया और खंटी उठाकर पत्नी पर ऐसा हमला किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने हाथों अपनी 8 साल की बेटी सौम्या और 10 महीने के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया था। 


घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालू यादव को धड़ दबोचा। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी। 


लेकिन ट्रिपल मर्डर के आरोपी को जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तब वहां से वो पुलिस वालों के सामने ही फरार हो गया। हालांकि आज सुबह उसे पुलिस ने दबोच लिया। लेकिन इसे पुलिस की लापरवाही मानी गयी और अजीमाबाद के थानाध्यक्ष नसीम खां, एसआई राजू कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को सस्पेंड कर दिया गया।


बताया जाता है कि लालू यादव का एक बेटा और एक बेटी अपनी बुआ के घर गया हुआ था जिसके कारण उन दोनों की जान बच गयी। यदि वो दोनों भी घर पर रहते तो लालू यादव उन्हें भी मौत के घाट उतार देता। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही दोनों बच्चे जो बुआ के घर पर रह रहे हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है।