PATNA : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गांजे के नशे में धुत्त रहते हैं. गांजा ही नहीं वे ड्रग्स का भी सेवन करते हैं. नशे में चूर होकर तेजप्रताप महिलाओं की घाघरा-चोली पहन कर राधा बनने का ड्रामा करते हैं. ये बेहद गंभीर आरोप लगाया है लालू परिवार की बहु और तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या यादव ने. एश्वर्या यादव ने तेजप्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. एश्वर्या के आवेदन ने लालू परिवार की उस हकीकत को उजागर कर दिया है जिसे अब तक पर्दे में रखने की पूरी कोशिश की गयी थी.
आखिरकार टूटा एश्वर्या के सब्र का बांध
पिछले साल ही तेजप्रताप यादव ने एश्वर्या के खिलाफ तलाक का मुकदमा कोर्ट में दायर किया था. लालू परिवार ने तेजप्रताप को समझा लेने का भरोसा दिलाकर एश्वर्या और उनके परिजनों को चुप रखा था. लेकिन आखिरकार एश्वर्या राय के सब्र का बांध टूटा. एश्वर्या ने कोर्ट में आवेदन देकर लालू फैमिली के ऐसे राज खोले हैं जिसके बाद परिवार की इज्जत सड़क पर आ गयी है.
देखिये क्या कहा है एश्वर्या ने
एश्वर्या यादव ने कहा है कि गांजे के नशे में चूर होकर तेजप्रताप यादव हर हद को पार कर जाते हैं. एक दफे तो वे घाघरा-चोली के साथ महिलाओं का मेकअप और नकली बाल लगाकर चले आये. हैरान एश्वर्या ने पूछा तो तेजप्रताप ने कहा कि वे राधा बन गये हैं. एश्वर्या के मुताबिक उन्होंने कई दफे तेजप्रताप को समझाने की कोशिश की लेकिन बदले में उन्हें गाली और धमकी सुननी पड़ी. लालू परिवार की बहू ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें औकात में रहने को कहा. बकौल एश्वर्या तेजप्रताप ने उनसे कहा- तुम अपनी औकात में रहो, मुझे सिखाने की कोशिश मत करो. ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारी सारी अंग्रेजी निकाल देंगे. तुम्हारा काम खाना बनाना है, वहीं तक सीमित रहो. तुम्हारी पढाई किसी काम की नहीं है.
तेजप्रताप ने कहा-कई महिलायें उन्हें पसंद करती हैं
एश्वर्या के आवेदन में तेजप्रताप यादव के चरित्र पर भी सवाल उठाया गया है. एश्वर्या के मुताबिक तेजप्रताप का कहना था कि वे वृंदावन से लेकर दूसरी जगहों पर महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उन महिलाओं को वे कभी भूल नहीं सकते.
राबड़ी देवी के आग्रह पर अब तक चुप रही एश्वर्या
एश्वर्या यादव के मुताबिक अब तक वे राबड़ी देवी के आग्रह पर चुप रहीं. उन्होंने कई दफे तेजप्रताप के हरकतों की शिकायत राबडी देवी और उनकी बेटियों से की. लेकिन राबड़ी देवी ने बार-बार परिवार की इज्जत का हवाला देकर जुबान नहीं खोलने का आग्रह किया. एश्वर्या के मुताबिक राबड़ी देवी ने कहा कि तेजप्रताप अब तक कुंवारा था इसलिए उसे अपनी जिम्मेवारी का अहसास नहीं था. शादी हुई है तो जिम्मेवारी के बोझ से सुधर जायेगा. राबड़ी देवी के आग्रह पर एश्वर्या इतने दिनों तक खामोश रही.
एश्वर्या के परिवार को तेजप्रताप से खतरा
एश्वर्या यादव ने कोर्ट से अपने परिजनों के लिए सुरक्षा की गुहार लगायी है. एश्वर्या के मुताबिक तेजप्रताप यादव उन्हें और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को प्रताड़ित कर रहे हैं. एश्वर्या ने अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.