ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
13-Aug-2022 03:55 PM
DESK: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जेड सिक्योरिटी दी गयी। बिहार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को डरपोक बताया। कहा उन्हें सुरक्षा की जरूरत थी जो मिल गयी है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि जो खुद डरपोक हो वो दूसरों की चिंता कभी नहीं कर सकता। उन्होंने तेजस्वी को डरपोक डिप्टी सीएम with बुलेट प्रुफ भी कहा है। पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने यह बातें कही है।
बिहार के पूर्व पंचायती राज मंत्री व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बांका में बम ब्लास्ट हुआ घर का घर उड़ गया, किशनगंज में कई घरों को जला दिया गया लेकिन नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया। हमारे पार्टी के दलित नेता को घटनास्थल पर जाने से रोका गया। अररिया, खगड़िया और पटना की हालत को देखिये सभी जगहों पर अराजकता का माहौल है। उन्होंने यह भी बताया कि एनआईए की जांच चल रही है कई मामलों का जल्द खुलासा भी होगा। पीएफआई पर पूरी तरह भारत सरकार कार्रवाई करेगी।
बीजेपी की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा मीडिया के इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लायक है। बीजेपी के कार्यकर्ता 365 दिन पार्टी के लिए काम करते हैं। जेडीयू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां कोई केयर टेकर नहीं होता। लोकतांत्रिक व्यवस्था में बीजेपी काम करती है। बीजेपी के लोगों को भी केयर टेकर नहीं बनना है। कुछ लोग आजकल केयर टेकर बनकर ही काफी खुश हैं।
तिरंगा यात्रा पर कहा कि पूरे देश में घर-घर झंडा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। हमलोगों ने तय किया है पूरे देश में घर-घर झंडा फहराने का काम करेंगे। सभी को भी ऐसा करना चाहिए। केजरीवाल जी कर रहे उन्हें कोई थोड़े ही मना कर रहा है। बीजेपी के हर-घर तिरंगा फहराने की बात यदि उनकों लगता है कि यह देशद्रोह का मामला है तो हम इस पर कुछ नहीं कह सकते।
पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी पूरे देश में पार्टी का विस्तार कर रहे हैं वही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पार्टी को पूरी स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन आज कल तो कुछ पार्टियों में लोग केयर टेकर बनकर ही काफी खुश है। पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है।
बिहार में अब तक कितने लोगों को नौकरी दी गयी। मीडिया के इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 साल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 95 हजार नौकरी दी थी। नीतीश जी के नेतृत्व में जब एनडीए की सरकार चली तब बिहार में लगभग साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी दी गयी। करीब दो साल एनडीए सरकार रही तब हमलोगों ने ढाई से तीन लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया। ये सरकारी डाटा है यदि प्राइवेट की चर्चा करेंगे तो लगभग साढे पांच लाख लोगों को एनडीए की सरकार ने सीधा रोजगार दिया।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कोई नहीं कह सकता। यह उनका विवेक है उनको तय करना है। इसकी हमें कोई सूचना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में देश में नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नेतृत्व में लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।