Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान
01-Mar-2020 07:03 AM
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव के चाचा नहीं बल्कि अभिभावक हो गये हैं. नीतीश के जन्मदिन के मौके पर देर रात तेजस्वी यादव ने उन्हे बधाई तो दी लेकिन इस सीख के साथ कि वे आत्मसम्मान और स्वाभिमान से जीना सीख जायें.
देर रात नीतीश को तेजस्वी की बधाई
शनिवार की रात जब घड़ी की सूइयां एक साथ आयीं यानि 12 बजे तो नीतीश कुमार का जन्मदिन शुरू हो गया था. लेकिन तेजस्वी को शायद नीतीश के सो जाने का इंतजार था. लिहाजा रात के 1 बजकर 20 मिनट पर तेजस्वी का बधाई वाला ट्वीट आया.
“आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ . ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.”
जन्मदिन की शुभकामना में भी तेजस्वी का कटाक्ष
नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके तेजस्वी यादव उनकी नब्ज को पहचानते हैं. कुछ दिन पहले तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश को चाचा कहते उन्हें शर्म आती है लिहाजा नीतीश अब चाचा से अभिभावक हो गये. जन्मदिन के मौके पर भी तेजस्वी ने उन पर कटाक्ष किया.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने की सलाह दी. सियासी जानकार समझते हैं कि तेजस्वी की इस बधाई का नीतीश कुमार पर क्या असर पड़ने वाला है. नीतीश के जन्मदिन के मौके पर होने वाले जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटे एक जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी नीतीश को चिढ़ा रहे हैं. उन्हें समय आने पर इसका जवाब मिल जायेगा.
तेजस्वी समर्थकों की प्रतिक्रिया
उधर तेजस्वी यादव के समर्थकों ने इसे लालू के लाल का संस्कार बताया. तेजस्वी के एक समर्थक ने कहा कि नीतीश कुमार जी ये लालू का खून है जो बड़ों का सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा का ख्याल रखता है. हमको याद है कि जब भाई तेजस्वी यादव का जन्मदिन था तो आपके अहंकारी मन ने उन्हें विश तक नहीं किया था. लालू जी ने हमेशा अपने बच्चों को संस्कार में रहने की हिदायत दी है और उनके लाडले उसका पालन करते हैं.