ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद

तेजस्वी बोले- लालू यादव टीचरों को परमानेंट नौकरी देते थे, आज की सरकार नियोजित शिक्षकों पर लाठियां बरसाती है

तेजस्वी बोले- लालू यादव टीचरों को परमानेंट नौकरी देते थे, आज की सरकार नियोजित शिक्षकों पर लाठियां बरसाती है

27-Feb-2020 05:15 PM

GAYA : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सूबे में बेरोजगारी यात्रा पर निकले हैं. गया जिले के शेरघाटी में तेजस्वी यादव की आज सभा थी. इस सभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जाती हैं. जीविका और आंगनबाड़ी के लोग हड़ताल पर जाते हैं, तो सरकार उनपर लाठीचार्ज करवाती है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब लालू यादव की सरकार थी. तब शिक्षकों को परमानेंट नौकरी दी जाती थी. आज की सरकार नियोजित शिक्षकों पर लाठियां बरसा रही है. बिहार में 8 महीने बाद आरजेडी की सरकार बनेगी. सत्ता में आते ही राजद डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. राज्य के नौजवानों को राज्य में ही नौकरी देंगे. 



इस जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि लोग पूछते हैं कि 15 साल में आरजेडी ने क्या किया है. लालू जी 1990 में सीएम बने तो गांधी मैदान और पटना का रेलवे स्टेशन गिरवी था. बिहार सरकार 2700 करोड़ नुकसान में थी. सत्ता में आने के बाद बिहार में 7 यूनिवर्सिटी लालू यादव ने खोला था. आज दो यूनिवर्सिटी झारखंड में है. आपको पता होना चाहिए कि 2005 में जब नीतीश सीएम बनने वाले थे तो लालू यादव ने मुनाफा 3700 करोड़ में दिया था. 2004 में एक बिहारी पर 5000 कर्ज था. आज बिहार में एक व्यक्ति पर सवा लाख का कर्ज है. क्या यही विकास है. आप लोगों को लूटा जा रहा है. 


तेजस्वी ने अपने पिता द्वारा किये गए विकास के कार्यों को लेकर कहा कि जब लालू जी रेल मंत्री थे, तो उन्होंने बिहार में चक्का कारखाना बनाने का काम किया था. सीएम रहते लालू ने शिक्षा और पुलिस में परमानेंट नौकरी दी थी. अटल की सरकार में 12 मंत्री एनडीए में बिहार से थे. लालू जब केंद्र में थे 1 लाख 44 हजार करोड़ दिलाने का काम किये थे. आज बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के लिए लोग जांच के लिए नहीं आते हैं. तेजस्वी ने लोगों से लालू के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़कर बिहार से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करना है.