ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय Auto Union strike patna: रूट कलर कोडिंग के खिलाफ पटना में ऑटो यूनियन का बड़ा ऐलान, 20 मई को चक्का जाम IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल BIHAR NEWS : रूट कलर कोड मंजूर नहीं, इस दिन पटना में रहेगा चक्का जाम Bihar Weather: इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 60kmph की रफ़्तार से आंधी और बारिश की चेतावनी

तेजस्वी को CM का दावेदार मानने के लिए कांग्रेस की मांग, RJD से 60 सीट लेना चाहती है पार्टी

तेजस्वी को CM का दावेदार मानने के लिए कांग्रेस की मांग, RJD से 60 सीट लेना चाहती है पार्टी

16-Feb-2020 08:12 AM

DELHI : बिहार विधानसभा के अगले चुनाव में तेजस्वी यादव को सीएम पद का दावेदार मानने के लिए कांग्रेस आरजेडी के सामने मोटी मांग रखने की तैयारी में है. कांग्रेस सीट शेयरिंग में 60 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है. दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में ऐसी सीटों की पहचान कर ली गयी है जिस पर पार्टी अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है.


कांग्रेस की दावेदारी
कांग्रेस के एक वरीय नेता ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव की जमीनी हकीकत को समझ रही है. कांग्रेस से तालमेल किये बगैर आरजेडी के लिए सत्ता में आना या तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में कांग्रेस इस मौके का लाभ उठाने से पीछे नहीं रहेगी. पार्टी 243 में 60 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है. उन सीटों की पहचान कर ली गयी है.


कांग्रेस के एक और नेता ने बताया कि आरजेडी के बार बार एलान करने के बावजूद उनकी पार्टी ने अब तक तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं माना है. सार्वजनिक तौर पर पार्टी के किसी नेता ने RJD की दावेदारी का समर्थन नहीं किया है. ऐसा रणनीति के तहत किया जा रहा है. कांग्रेस को तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानने में कोई एतराज नहीं है लेकिन उसके बदले कीमत चाहिये. पार्टी ऐसी 60 सीटों की पहचान कर चुकी है जहां उसे लग रहा है कि वो चुनाव जीत सकती है. आरजेडी से सीट शेयरिंग में उन सीटों पर दावेदारी पेश की जायेगी.


अगले महीने होगी बातचीत
कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक उनकी पार्टी ने बिहार चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन गठबंधन पर बातचीत अगले महीने की जायेगी. अगले महीने आरजेडी के नेताओं के साथ कांग्रेस के नेताओं की बातचीत होगी जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. कांग्रेस चाह रही है कि सीट शेयरिंग का मामला समय से पहले सुलझा लिया जाये ताकि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के खिलाफ सही तरीके से चुनाव लड़ा जाये.


गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी और जेडीयू के साथ तालमेल कर चुनाव लडा था. गठबंधन में कांग्रेस को 41 सीटें मिली थी जिनमें 27 पर पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं आरजेडी को 101 में से 80 और नीतीश कुमार की पार्टी को 101 में से71 सीटें मिली थीं. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर कांग्रेस ने 60 सीटों की पहचान की है, जिन पर उसे अपनी स्थिति मजबूत दिख रही है. 60 सीटों पर अपनी दावेदारी के पक्ष में कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव का भी हवाला देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी के लिए चार सीटें छोड़ी थीं. जबकि दिल्ली में आरजेडी का पहले से कोई जनाधार नहीं था. लेकिन बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर ही कांग्रेस ने आरजेडी को चार सीटें दी थी.


तेजस्वी की दावेदारी पर कांग्रेस के कई नेताओं का विरोध
उधर कांग्रेसी नेताओं का एक तबका तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के खिलाफ है. कांग्रेस के वरीय नेता किशोर कुमार झा कह रहे हैं कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम चुनाव के बाद करना चाहिये. किशोर कुमार झा ने कहा कि अगर महागठबंधन चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर देता है तो सवर्ण वोटर पहले ही नाराज हो जायेंगे. उनके पास बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन को समर्थन देना मजबूरी हो जायेगी. NDA को इसका फायदा मिलने से रोकने के लिए महागठबंधन को रणनीति बना कर काम करना होगा.


कांग्रेसी नेता किशोर झा आरजेडी के साथ सीट शेयरिंग में बराबर का बंटवारा करने की भी मांग कर रहे हैं. उनके मुताबिक कांग्रेस को आरजेडी से कम से कम 100 सीटें लेनी चाहिये. किशोर झा ने कहा “अगर आरजेडी के साथ कांग्रेस का गठबंधन टूट भी जाता है तो कांग्रेस के लिए खोने के लिए कुछ भी नहीं है. गठबंधन नहीं होने का खामियाजा आरजेडी को ही भुगतना होगा. ऐसे में कांग्रेस को मजबूती से 100 सीटें मांगनी चाहिये.”