ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

तेज रफ़्तार बोलोरो ने मां- बेटे को कुचला, दोनों की हुई मौत

तेज रफ़्तार बोलोरो ने मां- बेटे को कुचला, दोनों की हुई मौत

01-Mar-2024 01:38 PM

By First Bihar

GAYA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आया है, जहां सड़क हादसे की वजह से दो लोगों क मौत हो गई। ये दोनों रिश्ते में मां- बेटे बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार,  गया में सड़क हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। एक अनियंत्रित बोलेरो ने दोनों को उस समय कुचल दिया जब मां अपने बेटे को लेकर सड़क पार कर रही थी। घटना के बाद लोगों ने एनएच 83 गया-पटना मेन रोड को जाम कर दिया। यह हादसा गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र हुआ है। जहां स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत करके लोगों के समझा बुझाकर शांत कराया।


वहीं, मृतक महिला के पहचान 40 वर्षीय नीता मांझी के रूप में हुई है। उनके बेटे की उम्र महज 3 साल थी। वह बेलागंज प्रखंड के गांव के निवासी थी। शुक्रवार को नीमा गांव के पास दोनों दुर्घटना के शिकार हो गए। ठोकर मारने के बाद बोलेरो लेकर ड्राइवर फरार हो गया। उसके बाद घटना स्थल पर भीड़ लग गयी है लोग हंगामा करने लगे।


महिला अपने मायके से ससुराल जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने में हादसा हो गया। घटना के वक्त उनका बेटा उनकी गोद में था। दूसरी ओर से गति से आ रही बोलेरो ने मां बेटे को कुचल दिया और ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर बेलागंज थाना पुलिस मौका पर पहुंची। तब तक लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। 


उधर,  इस मामले में थाना अध्यक्ष विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा  कि उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गाड़ी की पहचान कर रही है। गांव वाले मौके पर सीनियर पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पहले भी कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने एनएच पर स्पीड लिमिट तय करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था। पुलिस को लाश उठाने से लोगों ने रोक दिया था।