तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
07-Jan-2022 08:22 PM
PATNA : शुक्रवार की सुबह जब सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्लेटफार्म पर आए तो उन्हें बड़ी तेजी के साथ वायरल होता एक वीडियो नजर आया। इस वीडियो में एक महिला हाथ में तलवार लिए उसे भांज रही है और दूसरे हाथ में उसने त्रिशूल ले रखा है सामने से कुछ लोगों की आवाज आ रही है जो शराब बरामद करने की बात कह रहे हैं लेकिन महिला अपने घर में किसी को घुसने की इजाजत नहीं दे रही। लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में चंद सेकेंड के बाद यह बात साफ हो जाती है कि मामला बिहार का है, जहां शराबबंदी कानून के तहत पुलिस कार्रवाई करने पहुंची है और महिला तलवार और त्रिशूल के दम पर पुलिस वालों को रोक रही है। घंटो तक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और महिला को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही कि आखिर यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रही महिला कौन है? लेकिन शाम होते होते वीडियो की सच्चाई और महिला की पहचान दोनों सामने आ गई।
दरअसल यह वीडियो जमुई जिले का है और तलवार और त्रिशूल लेकर रौद्र रूप धारण करने वाली महिला का नाम सुनीता देवी है। सुनीता देवी शराब के कारोबार में शामिल है और पुलिस को जब यह जानकारी मिली है कि उसके घर पर शराब मौजूद है तो पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। हालांकि सुनीता देवी ने जिस तरह का रुख पुलिस के सामने रौद्र रूप अख्तियार किया उसके बाद खाकी वालों को बैरंग लौटना पड़ा था। शुक्रवार की सुबह सुनीता देवी के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया।
मामला जमुई जिले के लछुआड़ थाना इलाके का है। लछुआड़ के थानाध्यक्ष के मुताबिक सुनीता देवी के घर शराब बेचने की खबर लगातार मिल रही थी जिसके बाद गुरुवार को पुलिस की टीम में छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन सुनीता देवी ने त्रिशूल और तलवार निकाल लिया। कोई अनहोनी ना हो इसलिए पुलिस को वापस लौटना पड़ा लेकिन आज सुबह कार्रवाई करते हुए सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने भले ही सुनीता देवी को शराब बरामदगी मामले में जेल भेज दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर चंद घंटों के अंदर सुनीता देवी का वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है।