सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन
30-Jun-2021 06:55 AM
PATNA : शादी ब्याह या दूसरे समारोहों में बार बालाओं के डांस की चर्चा तो आपने सुनी होगी. लेकिन यदि गंगा या सोन नदी की लहरों के बीच नतर्कियों से अश्लील डांस कराकर बालू माफिया उसका लुफ्त उठायें तो किसे दोष दीजियेगा. सुशासन में ऐसा ही हुआ है. नदी के बीच नाव में बार बालाओँ का डांस का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता. लेकिन चर्चा यही है कि बालू माफिया जश्न मनाने के लिए बीच नदी में नर्तकियों से अश्लील नृत्य करा रहे हैं.
मंगलवार को नदी के बीच नाव पर बार बालाओँ के डांस का वीडियो वायरल हुआ. तकरीबन डेढ़ मिनट के वीडियो में नर्तकियां अश्लील गानों पर डांस कर रही है औऱ नाव पर बैठे लोग ही इसका लुफ्त उठा रहे हैं. जिस नाव पर डांस हो रहा है उसके पास तीन-चार नाव औऱ हैं जिन पर दर्शक रंगारंग डांस का मजा ले रहे हैं.
बालू माफियाओँ का राज
जानकार बता रहे हैं कि गंगा औऱ सोन नदी के संगम के पास का ये वीडियो है. भोजपुर जिले के बडहरा इलाके में बिंदगावा के पास का ये वीडियो है. वीडियो कब का है इसकी पक्की जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन मंगलवार की शाम से ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि सोन नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने वालों ने इस डांस प्रोग्राम का आय़ोजन किया था. बालू माफियाओं ने नदी के बीच रंगारंग डांस का मजा लिया.
गौरतलब है कि भोजपुर, सारण औऱ पटना जिले में बालू के सरकारी ठेकेदार ने काम बंद कर रखा है. उसके बाद अवैध माफिया बालू उत्खनन कर रहे हैं. बालू माफियाओँ को लेकर काफी विवाद हो चुका है. राज्य सरकार औऱ पुलिस मुख्यालय उन पर कार्रवाई के लिए लगातार निर्देश दे रहा है. लेकिन उनके हौंसले कितने बुलंद है ये वीडियो से अंदाजा लग जा रहा है.
उधर स्थानीय पुलिस ने डांस के वीडियो की जानकारी होने से ही इंकार किया है. पुलिस ने कहा है कि ऐसा वीडियो अगर सामने आता है तो उसकी जांच करायी जायेगी. अगर जांच में मामला सही पाया गया तो फिर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.