ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

50 साल के बूढ़े को पड़ोसी की पत्नी से हुआ प्यार, अवैध संबंध से नाराज बेटे ने जान से मार दिया

50 साल के बूढ़े को पड़ोसी की पत्नी से हुआ प्यार, अवैध संबंध से नाराज बेटे ने जान से मार दिया

30-Jan-2021 07:08 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL :  भवानीपुर गांव में हुए 50 साल के बूढ़े व्यक्ति की हत्या का खुलासा सुपौल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही कर दिया है. प्रेम-प्रसंग के मामले में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतक शख्स के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के सामने यह क़ुबूल किया है कि उसी ने अवैध संबंध को लेकर अपने पिता की हत्या की है. 


मामला सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके की है, जहां भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर शव को पोखर के किनारे फेंक दिया. अगले ही दिन शुक्रवार की सुबह पोखर किनारे ग्रामीणों ने शव को देखा तो परिजनों की इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पोखर से शव को बरामद कर लिया. मृतक की पहचान वीरेन्द्र यादव (50) के रूप में की गई.


इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मृतक वीरेंद्र यादव के पुत्र धर्मेन्द्र यादव के लिखित शिकायत पर 13 लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के महज 12 घंटे में ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि इस कांड के शिकायतकर्ता मृतक के बेटे धर्मेंद्र यादव ने ही अपने पिता के हत्या की साजिश रची थी. 


इस बात की पुष्टि होते ही गठित पुलिस छापामारी टीम के द्वारा हत्यारे पुत्र धर्मेंद्र यादव को उनके गाँव ठाड़ी भवानीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मृतक के पुत्र ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने अन्य दो मित्रों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या की रची साजिश और कारणों की सारी कहानी पुलिस को बताया. 


आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी पड़ोसी महिला के साथ उसके पिता का अवैध संबंध था. उसी महिला के प्यार में पड़ कर उसका पिता मां के साथ घर में मारपीट करता था. इसी कारण से पिता के कातिल धर्मेंद्र ने पहले अपनी मां और बहन को अपने गांव मुरली पहुंचा दिया औऱ फिर अपने दो मित्रों के साथ पहले पिता को शराब पिलाया और मित्र के बाइक पर बैठाकर तालाब किनारे ले जाकर हत्या कर फेंक दिया.


पिता की हत्या करने के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने खुद ही थाने जाकर अपने गोतिया के 13 सदस्यों के ऊपर जमीन विवाद को लेकर कांड दर्ज करा दिया. पुलिस को अनुसंधान के दौरान आरोपी हत्यारा पुत्र धर्मेंद्र के अजीबोगरीब व्यवहार पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो कलयुगी हत्यारा पुत्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी कहानी बता दिया. बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हत्यारा पुत्र धर्मेंद्र की निशानदेही पर हत्या में शामिल एक साथी को जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र निवासी राम शंकर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार हत्यारे पुत्र के एक अन्य साथी फरार हैं. हालांकि पुलिस ने हत्यारे पुत्र के फरार चल रहे एक अन्य साथी की जल्द गिरफ्तारी का भी दावा किया है.