मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
03-Jan-2021 04:33 PM
By Sant Kumar
SUPAUL : जिले के छातापुर में गैरमजरूआ जमीन पर बने रास्ता को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट की इस घटना के दौरान कुछ बदमाशों ने 3 घरों में भी आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बावजूद भी लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूटा. नाराज लोगों ने थानेदार को भी बंधक बना लिया.
घटना सुपौल जिले के छातापुर मुख्यालय पंचायत का है. जहां रजवाडा गांव में जमीन पर बने रास्ता को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी चार लोगों को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर मे भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर कई घंटों तक पावर सब ग्रिड के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बना रहा. आगजनी की सूचना के बाद छातापुर, भीमपुर और त्रिवेणीगंज से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू किया गया. परंतु तब तक मो रहीम, मो सुलेमान और मो एजाज के आवासीय घर सहित उनके घर की सभी कीमती समान जलकर खाक हो चुकी थी.
बताया जाता है कि सड़क किनारे की गैरमजरूआ खास की जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मो रहमान और मो निजाम के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. उक्त जमीन पर पूर्व से ही मो रहमान और उसके भाइयों का घर बना हुआ है. वही मो निजाम ने जमीन पर दावेदारी जताते हुए तीन माह पूर्व मो रहमान के घर से निकलने वाले मुख्य रास्ते को बंद कर दिया था जिस कारण दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ गया. जानकारी अनुसार मामला जनता दरबार में भी चल रहा है.
जानकारी मिली है कि यह घटना थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई. इतना नजदीक होने के बावजूद भी घटना के कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को भी आक्रोश के कारण विरोध सहन करना पड़ा. करीब घंटे भर के लिए एस एच 91को जाम कर आवागमन भी बाधित कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों के सहयोग से आवागमन बहाल करवाया गया.
SUPAUL : जिले के छातापुर में गैरमजरूआ जमीन पर बने रास्ता को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट की इस घटना के दौरान कुछ बदमाशों ने 3 घरों में भी आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बावजूद भी लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूटा. नाराज लोगों ने थानेदार को भी बंधक बना लिया.
घटना सुपौल जिले के छातापुर मुख्यालय पंचायत का है. जहां रजवाडा गांव में जमीन पर बने रास्ता को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी चार लोगों को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर मे भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर कई घंटों तक पावर सब ग्रिड के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बना रहा. आगजनी की सूचना के बाद छातापुर, भीमपुर और त्रिवेणीगंज से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू किया गया. परंतु तब तक मो रहीम, मो सुलेमान और मो एजाज के आवासीय घर सहित उनके घर की सभी कीमती समान जलकर खाक हो चुकी थी.
बताया जाता है कि सड़क किनारे की गैरमजरूआ खास की जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मो रहमान और मो निजाम के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. उक्त जमीन पर पूर्व से ही मो रहमान और उसके भाइयों का घर बना हुआ है. वही मो निजाम ने जमीन पर दावेदारी जताते हुए तीन माह पूर्व मो रहमान के घर से निकलने वाले मुख्य रास्ते को बंद कर दिया था जिस कारण दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ गया. जानकारी अनुसार मामला जनता दरबार में भी चल रहा है.
जानकारी मिली है कि यह घटना थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई. इतना नजदीक होने के बावजूद भी घटना के कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को भी आक्रोश के कारण विरोध सहन करना पड़ा. करीब घंटे भर के लिए एस एच 91को जाम कर आवागमन भी बाधित कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों के सहयोग से आवागमन बहाल करवाया गया.