Bihar News: बिहार के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, माँ-बेटे की मौत Bihar Election 2025 : : आरजेडी कार्यकर्ताओं का श्रेयसी सिंह के कार्यालय के बाहर हंगामा, दर्ज हुआ FIR; एसपी ने दी जानकारी Bihar Election 2025: PM मोदी ने कर दिया क्लियर, जानिए बिहार में किसकी बन रही सरकार और कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार के सामने सबसे बड़ी चुनौती, क्या कायम रहेगा EBC वोट बैंक; सीमांचल में कितना काम आएगा यह 'जादुई समीकरण', Bihar Election 2025: PM मोदी ने बिहार चुनाव में की 14 जनसभाएं, देखिए अन्य नेताओं का रिकॉर्ड Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया
12-Jul-2022 09:46 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: स्मैक बेचने से मना करने की सजा एक युवक को दी गयी। उसे पहले घर से उठा लिया गया फिर हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी पूर्वक पीटा गया। युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया और उसे अपलोड कर दिया गया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी कर इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।
दरअसल हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के रहने वाले लालबाबू राय के पुत्र 20 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र अभिषेक कुमार को पड़ोस के रहने वाले 4, 5 स्मैक तस्करों ने कहा कि तुम स्मैक और अफीम जैसी नशीला पदार्थ बेचने का काम करो तुम्हारे सर्किल में बहुत लोग रहते हैं ..... इस ऑफर को अभिषेक ने ठुकराया तो अभिषेक को तस्करों ने घर से जबरन बंदूक के नोक पर डरा धमका कर घर से उठा ले गए. ... और इलाके के सुनसान जगह पर ले जाकर केले के बागान में युवक को बैठाया और युवक को दोनों हाथ पैर बांधकर 4. 5 की संख्या में. अपराधी छवि के स्मैक तस्करों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे
और कुछ देर तक युवक को पीटते रहा युवक छोड़ देने का रहम मांगता रहा लेकिन युवक के ऊपर एक के बाद एक लाठी डंडे बरसते रहे और युवक दर्द से छटपटाते दिखे .... तो किसी ने पिटाई का पूरा वीडियो बनाते रहा ....यह घटना बीते 8 जुलाई की है .. और बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है... वायरल वीडियो पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि DJ एसे बजाते हैं . .. वीडियो देखने के बाद पीड़ित युवक अभिषेक के पिता ने कहा कि अगर आरोपी हमें मिल जाता तो हम भी उसी तरह से इसे पीट-पीटकर मार देते लेकिन मैं कानून अपने हाथ में नहीं लूंगा मुझे सरकार और प्रशासन पर भरोसा है मुझे न्याय जरूर मिलेगा।
हालांकि इस मामले में पीड़ित युवक के परिजनों के लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस मामले में कार्रवाई में जुट गई।. वायरल वीडियो देखने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का हाथ पर बांधा हुआ है और तीन चार लोग उन पर लाठी डंडे से पिटाई कर रहे हैं केले के बागान में . इस घटना का क्या वजह हो सकता है अनुसंधान करने के बाद सामने आएगा फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है
बड़ी बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन वाली सरकार है और सुशासन में इस तरह का दिल दहला देने वाली घटना सामने आती है तो लोगों का दिल झकझोर देती है . क्या बिहार में अपराधी माफिया तस्कर को कानून का जरा सा भी खौफ नहीं. अवैध नशीले सलमान को बेचने से इंकार करने पर कैसे तस्कर और अपराधी युवक को घर से उठाकर ले जाते हैं और बेरहमी से पिटाई करते हैं और पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं .. और पोस्ट में लिखते हैं कि डीजे हम लोग इस तरह से बजाते . यह घटना बेहद अमानवीय है. और सरकार और प्रशासन को खुला चैलेंज देने वाली है.