पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
07-Nov-2023 06:37 PM
SHEOHAR/BEGUSARAI: सरकारी शिक्षक समेत 12 नशेड़ियों को शिवहर से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। वही बेगूसराय में दो लोगों को गोली मारकर घायल करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर दबोचा है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
एक ओर बिहार सरकार सरकारी कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाती है वही दूसरी ओर शिवहर में एक सरकारी शिक्षक समेत 12 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने बताया है कि दीवाली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चला रही है इसी दौरान एक सरकारी शिक्षक सहित 12 शराबियों को पकड़ा गया। इनके पास से 25 लीटर शराब भी बरामद किया गया। गिरफ्तार शिक्षक की पहचान राजकीय मध्य विद्यालय अदौरी में तैनात टीचर संतोष कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वही बेगूसराय में दुकान से उधार नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस दौरान दुकानदार के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था और फिर इलाज करने वाले कंपाउंडर को भी गोली मारकर घायल किया था। गोली चलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मंझौल थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में दो लोगों को गोली मारकर घायल करने के आरोपी मंजेश पासवान, मनीष कुमार और सन्नी कुमार को पुलिस ने एक देसी पिस्टल, सवा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 5 नवंबर को शिवरी गांव में रवीना खातून की दुकान में उधार नहीं देने पर मंजेश पासवान अपने साथियों के साथ पंहुचा और उसके बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था।
घायल बच्चे का इलाज करने वाले कंपाउंडर को भी कुछ देर के बाद गोली मार कर इन्हीं बदमाशों के द्वारा घायल कर दिया गया था। इस घटना के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसने घटना के 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मंजेश पासवान इलाके का कुख्यात बदमाश है इसपर बेगूसराय में चार आपराधिक मामले जबकि झारखंड के बोकारो में 20 मामले दर्ज हैं।एसपी ने बताया कि मंजेश पासवान कुख्यात अपराधी है जो झारखंड के बोकारो में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहा था उसके बाद बेगूसराय में भी यह अपना एक ग्रुप संगठित कर अपराध करना शुरू किया था और दुकानदार ने जब उधार देने से मना किया तो दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था।
बेगूसराय से हरेराम और शिवहर से समीर झा की रिपोर्ट