ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: छठ पूजा को लेकर पटना में तैयारी तेज, इतने कैमरे से गंगा घाटों पर होगी हाई-टेक निगरानी BIHAR ELECTION : JDU ने जारी की कैंडिडेट के नाम की दूसरी लिस्ट, कुल 101 सीटों पर इन लोगों को मिली जगह;देखिए पूरी सूची Bihar Election 2025 : पहली बार BJP कोटे के दो डिप्टी सीएम चुनावी मैदान में, जानिए क्या है पूरी रणनीति Changing Weather and Asthma: बदलता मौसम बढ़ा सकता है अस्थमा मरीजों के लिए खतरा, जानें बचाव के उपाय Bihar News: चुनाव से पहले बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की गांजा बरामद Bihar assembly elections : मां राबड़ी देवी को हरा चूका है BJP का यह धुरंधर, अब तेजस्वी से होगा दो-दो हाथ; राघोपुर में किसे चुनेगी जनता Bihar Election 2025: सियासी प्रचार के लिए हाई-फाई गाड़ियों की होड़, नेताओं को रास आ रही विदेशी कार NEET PG 2025 Counselling Schedule: काउंसलिंग कब होगी शुरू? देखें लेटेस्ट अपडेट और संभावित तारीखें Bihar Assembly Election 2025 : इटली की पिस्टल के शौकीन हैं तेजस्वी यादव, जानिए दर्ज हैं कितने मुक़दमे और नेटवर्थ Bihar News: त्योहारी सीजन में बिहार के यात्रियों को रेलवे का एक और तोहफा, इस घोषणा के बाद यात्रा में नहीं होगी परेशानी

Sidharth Kiara Wedding: हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, इन वजहों से हो रही है शादी की चर्चा

 Sidharth Kiara Wedding: हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, इन वजहों से हो रही है शादी की चर्चा

08-Feb-2023 04:42 PM

By First Bihar

DESK: बीते कई दिनों से अपने शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी चर्चा में हैं। दोनों की लव स्टोरी शेरशाह मूवी के सूटिंग के दौरान शुरु हुई थी। जिसके बाद कई जगहों पर कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ देखा जाता था। हलांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिश्तें को लेकर किसी माडिया में कोई प्रतिक्रिया नही दी थी। इन सभी चर्चाओं के बीच सिद्धार्थ- कियारा ने 7 फरवरी को शादी के पवित्र बंधंन में बंध अपने रिश्तें को नया नाम दे दिया है। बता दें कि सिद्धार्थ- कियारा के शादी का कार्यक्रम 5 फरवरी से शुरु हुआ था जो कि तीन दिनों तक चला। 7 फरवरी को बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने जैसलमेर के आलीसान पैलेस सूर्यगढ़ में शादी की। इस शादी में सिद्धार्थ और कियारा ने अपने करीबी लोगों को इंवाइट किया था। हम आपको कियारा और सिद्धार्थ के शादी में क्या-क्या स्पेशल रहा बताएंगे। 


सबसे पहले तो आपको बता दे सिद्धार्थ- कियारा बॉलीवुड के क्यूट कपल हैं। इन दोनों की फैंस फॉलोइंग भी सबसे अधिक है। ऑडियंस इन कपल्स की एक झलक की दिवानी है। सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी शेरशाह मूवी से शुरु हुई थी। मूवी में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के कियारा दिंपल की किरादार को निभाई थी। इन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी कर ली है। बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ की शादी में हर चीज खास थी, शादी के वेन्यू से लेकर उनकी कपड़ों जो कि मनीष मल्होत्रा के कलेशन से की थी, कलीरें और एंगेजमेंट रिंग फैंस को बेहद पसंद कर रहे। शादी के गेटअप में सिद्धार्थ और कियारा बहुत ही प्यारे लग रहे थे। कियारा किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थी, तो वहीं सिद्धार्थ भी किसी राज्य के राजा की तरह जच रहे थे। 



सिद्धार्थ कियारा के शादी का वेन्यू जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस था। यहीं से दोनों की शादी की रसमें शुरु हुई। पहले मेंहदी, संगीत, हल्दी फिर शादी 3 दिनों का कार्यक्रम चला। कियारा और सिद्धार्थ ने अपने शादी को प्राइवेट रखा था। साथ ही मीडिया के जानकारी से भी दूर रखा था। शादी होने के बाद सबसे पहले उन दोनों ने अपने फोटो को खुद शेयर किया। फोटो के साथ उन्होंने एक बहुत ही प्यारा सा कैपशन भी दिया जिसमें लिखा की अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई। इस पोस्ट पर फैंस ने जम कर अपना प्यार लूटाया है। सबसे कम समय में ही सिद्धार्थ और कियारा के इस पोस्ट पर 11 मिलीयन से ज्यादा लाइक्स आए हैं। बता दें कि फैंस काफी समय से इस दिन का वेट कर रहे थे। जो कि फाइनली अब पूरी हो चुकी है। 



अगर बात कियारा और सिद्धार्थ के आउटफिट की करें तो उनके इस खास लूक का श्रैय फैसन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को जाता है। सिद्धार्थ  गोल्डेन कॉलर की शेरवानी तो वहीं कियारा ने पिंक कॉलर का लहंगा पहना था। दोनों इस लूक में बहुत ही प्यारे लग रहे थे। साथ ही कियारा के ज्वेलरी को भी फैंस ने बहुत पसंद किया है। वहीं कियारा की कलीरें ने भी सबकी ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। कियारा की कलीरें को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था। जिसमें उन्होंने कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के खास पलों की एक झलक को शामिल की थी। पूरें कलीरें को चांद सितारों से सजा उनमें दोनों के नाम का पहला अक्षर भी लिखा गया था। 


दूसरी ओर कियारा की इंगेजमेंट रिंग ने सबसे ज्यादा लैमलाइट बटोरी है। कियारा ने ओवल शेप में डायमंड रिंग पहनी थी, वहीं सिद्धार्थ ने एक प्यारा सा गोल्ड बैंड पहने हुए थे। खबरों कि मुताबिक बताया जा रहा है कि, कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के बाद रहने के लिए एक अपार्टमेंट फाइनल किया है। जो की 70 करोड़ रुपए की बताइ जा रही है।