BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
23-Dec-2024 09:55 PM
By First Bihar
PATNA: प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। पद्म भूषण से सम्मानित श्याम बेनेगल के निधन पर मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. श्याम बेनेगल ने सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया था.
उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से कला और फिल्म जगत को गहरी क्षति पहुंची है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.
दिग्गज फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक एवं निर्माता श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहें। 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। लंबे समय से वो किडनी की बीमार से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वोकहार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने सोमवार की शाम 6 बजकर 38 मिनट पर अंतिम सांस ली।
फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल के दुनिया को अलविदा कहकर जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। उनकी बेटी पिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा होना तय था। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। बर्थडे पार्टी में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी सहित फिल्मों से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे। खुद एक्ट्रेस शबाना आजमी ने श्याम बेनेगल के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस तस्वीर में श्याम बेनेगल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारत सरकार ने उन्हें 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगॉटेन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर, सरदारी बेगम, मंथन सहित कई हिट फिल्में उन्होंने बनाई थी। अब तक 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 15 एड फिल्म्स उन्होंने बनाई।